AIIMS में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज को कराया गया भर्ती, ऐसी आई रिपोर्ट

नई दिल्ली के AIIMS में मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया है. यह मरीज विदेश यात्रा करके लौटा था और इसमें मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दे रहे थे. व्यक्ति को हल्का बुखार था और सिरदर्द के साथ मंकीपॉक्स के अन्य लक्षण दिखाई दिए थे. इसको एम्स के एबी-7 वार्ड में रखा गया था. इस वार्ड को मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों के लिए बनाया गया है. वार्ड में डॉक्टरों ने मंकीपॉक्स की जांच की और टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव मिली है. हालांकि मरीज को अभी निगरानी में रखा गया है.
एम्स की मीडिया प्रवक्ता डॉ रीमा दादा ने बताया की एम्स में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज यानी वो लोग जिनमें मंकीपॉक्स के लक्षण हैं उनको भर्ती करके जांच करने की व्यवस्था की गई है. अस्पताल में एक व्यक्ति को मंकीपॉक्स के लक्षणों के साथ लाया गया था. यहां उसकी सभी जांच की गई और रिपोर्ट निगेटिव आई है.फिलहाल एम्स में मंकीपॉक्स का कोई कंफर्म केस नहीं है.
एम्स में बनाया गया है वार्ड
डॉ रीमा ने बताया की एम्स के एबी-7 वार्ड में मंकीपॉक्स संदिग्धों से लिए बेड की व्यवस्था की गई है. अगर किसी व्यक्ति को बुखार, सिरदर्द, , पीठ दर्द,थकावट, ठंड लगना और शरीर पर फुंसिया हैं जो ये मंकीपॉक्स के लक्षण हैं. ऐसे मरीज को संदिग्ध मनाकर उसकी जांच की जाएगी. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है और आगे इलाज के लिए मरीज को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया जाएगा.
मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट
मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट पर है. दिल्ली के तीन अस्पतालों में मंकीपॉक्स मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट पर अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है और मंकीपॉक्स के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पतालों में भी बेड की विशेष व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट के साथ मरीज का इलाज और देखभाल करने के आदेश दिए गए हैं.
सावधानी बरतने की जरूरत
महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर का कहना है कि भारत में भी अब मंकीपॉक्स का खतरा है. ऐसे में अलर्ट रहने की जरूरत है. लोगों को सलाह है की इस बीमारी के लक्षण दिखते ही अस्पताल जाएं. इस मामले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *