Air Conditioned Helmet: एसी वाला हेलमेट देगा कूलिंग, बाइक- स्कूटर भी देगें गाड़ी वाली फील
इस बार हर साल की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ रही है, कई इलाकों से गर्मी से झुलसते लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिन लोगों के पास पर्सनल कार नहीं है या बस वगैरह से सफर करते उनके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है. जो लोग चिलचिलाती धूप में सड़कों पर काम कर रहे हैं या टू-व्हीलर से डेली अप डाउन करते हैं ये हेलमेट उनके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. इस हेलमेट में आपको एयर कंडीशन का सपोर्ट मिलता है. यानी जब सूरज सिर पर बैठा होगा तब भी आप उसका सामना कर सकेंगे.
Aironic Air Conditioned Safety Helmet
ये हेलमेट एयर कंडीशन के साथ आता है. सड़कों और बिल्डिंगो में काम कर वर्कर को धूप से बचाने के लिए से बेहतर हेलमेट है. यही नहीं आप इसका इस्तेमाल अपने लोकल एरिया में टू व्हीलर पर भी कर सकेत हैं. ये हेलमेट आंखो, कान और हेड को कूल रखता है और हीटवेब से बचाता है. इसे लगाने के बाद वर्कर को गर्मी महसूस नहीं होती है.
कहां से खरीदें और कीमत?
अब सवाल ये आता है कि आप इस हेलमेट को कहां से खरीद सकते हैं. वैसे फिलहाल ये हेलमेट आपको किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट आदि पर नहीं मिल सकता है. इसे खरीदने के लिए आपको इस हेलमेट को बनाने वाली कंपनी KARAM की ऑफिशिशल वेबसाइट से खरीदना होगा. कंपनी की वेबसाइट पर ये हेलमेट आपको 19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 20,452 रुपये में मिल रहा है.
ध्यान रहे कि ऑफिशियल वेबसाइट से ही ऑर्डर करें, पहले पैसे देने की गलती ना करें. कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सलेक्ट करें और ऑर्डर करें.
Folding Motorcycle Canopy
ये कैनोपी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी, इसे आप अपनी बाइक- स्कूटर दोनों पर लगा सकते हैं. यही नहीं इसे आप अपनी साइकिल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 1,120 रुपये में मिल रहा है.