खुले मैदान में लगा डाला AC, ठंड से कांपते यूजर्स ने ली मौज, कहा- बस इतना ही अमीर होना है
स्प्लिट एसी तो शायद आप में से बहुत से लोगों के घर में होगा. जब स्प्लिट एसी लगता है, तो उसकी एक यूनिट बाहर भी लगती है और एसी चलाते समय सारे खिड़की दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं, ताकि बेहतर कूलिंग हासिल हो सके. एसी चाहें कितना ही हेवी ड्यूटी क्यों न हो उसकी एफिशिएंसी बनाए रखने के लिए कमरा पूरी तरह बंद करना जरूरी होता है. अब जरा सोचिए कोई उस एसी को खुले मैदान में लगा दिया जाए, तो क्या हो? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शायद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो देख चुके यूजर्स मौज लेते हुए कह रहे हैं कि, इसलिए ठंड बढ़ती जा रही है.
बाहर की दीवार पर लगा AC
इंस्टाग्राम पर एके जडेजा नाम के अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह शादी या फिर किसी बड़ी पार्टी के जश्न का है. वैसे तो इस पार्टी में सब कुछ नॉर्मल नजर आ रहा है, लेकिन एक दीवार पर लगा एसी जरूर चौंका देने वाला है. चौंकाने वाली बात इसलिए है, क्योंकि एसी की आउटर यूनिट तो बाहर है ही एसी की इनर यूनिट, जो दरअसल ठंडी हवा देने का काम करती है, वो भी बाहर की तरफ ही लगा हुआ है. इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘हिम्मत चाहिए ऐसा काम करने के लिए बाकी तो सब आनंद ही है.’
इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद से इस पर अब तक पचास हजार के करीब लाइक्स आ चुके हैं. बाहर लगे एसी को देखकर कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा कि, इसकी वजह से दुनिया में ठंड कम नहीं हो रही. एक यूजर ने लिखा कि, इस एसी को बंद कर दो बहुत ठंड लग रही. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, पूरी महफिल को ठंडा करने की जिम्मेदारी एक बेचारे एसी पर ही. एक यूजर ने लिखा कि, बस इतना ही अमीर होना है.