Air India में रोज 12 लोगों की लगी लॉटरी, दो साल में कितनों को मिली नौकरी
बीते 2 सालों में एयर इंडिया ने रोज 12 लोगों को जॉब दी है. इसका मतलब है कि देश के सबसे बड़े कारोबारी ग्रुप की एयरलाइंस ने कुल 9000 लोगों को नौकरी दी है. एयरलाइन के हेड कैंपबेल विल्सन ने जानकारी देते हुए कहा कि एयर इंडिया ने अपने विस्तारित बेड़े और नेटवर्क के लिए वर्कफोर्स की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पिछले सालों में 5,000 चालक दल के सदस्यों सहित 9,000 कर्मचारियों को काम पर रखा है. कर्मचारियों को एक संदेश में, उन्होंने कहा कि नेटवर्क के दम पर एयरलाइन की घरेलू बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023 में 24 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 27 फीसदी है. विस्तार और सेवा में सुधार की वजह से इसी अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी 21 फीसदी से बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई. .
रेवेन्यू में हो रही है ग्रोथ
एयरलाइन ने अपनी पांच साल की महत्वाकांक्षी परिवर्तन योजना Vihaan.AI के दो साल पूरे कर लिए हैं. कंसोलिडेटिड बेसिस पर टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने पिछले वित्तीय वर्ष में ऑपरेशनल रेवेन्यू में 25 फीसदी की वृद्धि और घाटे में 50 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की. विल्सन ने कहा कि इस दौरान जिस तरह भी तरह के इनिशिएटिव्स और प्रोग्राम शुरू किए गए वो तमाम प्रयास सफल हुए हैं. इन शुरुआती परिणामों से हमें प्रोत्साहित होना चाहिए कि प्रयास सफल हो रहे हैं. वित्त वर्ष समाप्त होने के बाद से छह महीनों में तेजी से वृद्धि हुई है, और मजबूत गति जारी है. उनके अनुसार, एयरलाइन ने पिछले दो वर्षों में 5,000 नए क्रू मेंबर्स सहित 9,000 कर्मचारियों को जोड़ा है, जबकि कर्मचारियों की औसत आयु 54 वर्ष से घटकर 35 वर्ष हो गई है.
अपने बेड़े में कर रहा है विस्तार
कैरियर ने नए केबिन कॉन्फ़िगरेशन और सीटों के साथ 67 नैरो-बॉडी विमानों की मरम्मत भी शुरू कर दी है. हर महीने तीन से चार विमानों को रेट्रोफिट किए जाने के साथ, पूरे नैरो बॉडी बेड़े को 2025 के मिड तक अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है. एयर इंडिया के पास 142 विमानों का ऑपरेशनल बेड़ा है. इसने 35 नए रूट लॉन्च किए हैं, जिसमें 10 डॉमेस्टिक और 25 इंटरनेशनल हैं. साथ ही 2 डॉमेस्टिक और 9 इंटरनेशनल नए डेस्टिनेशन भी लॉन्च किए हैं. घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने जनवरी 2022 में अधिग्रहण कर लिया था. समूह के एयरलाइन बिजनेस को मजबूत करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट का इंटीग्रेशन अक्टूबर में पूरा हो जाएगा, जबकि एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर नवंबर में होने वाला है.