अफगानिस्तान पर हवाई हमले का तालिबान ने लिया बदला, पाकिस्तान में सैन्य चौकियों को बनाया निशाना
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने सोमवार 18 मार्च को अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में हवाई हमले किए. पाकिस्तान की इस एयर स्ट्राइक का बदला तालिबान ने लिया और पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया. तालिबान की सेनाओं ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों को निशाना बनाया और जमकर बमबारी और गोलीबारी की.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा डूरंड लाइन के साथ बुर्की में तालिबान के सैनिकों ने गोलीबारी और बमबारी की. इस दौरान कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिक घायल हो गए. वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच में सीमा पर भी खूनी झड़प हुई.तालिबान के नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान के हमले के जवाब में तालिबान के सीमा बलों ने भारी हथियारों पाकिस्तान की चौकियों को निशाना बनाया. मंत्रालय ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान की रक्षा के लिए सुरक्षा बल किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार हैं और हर परिस्थिति में क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे.
पाकिस्तानी हमले में 8 लोगों की मौत
तालिबान के नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने एक बार फिर अफगान क्षेत्र में प्रवेश किया और पक्तिका प्रांत के बरमेल जिले और खोस्त प्रांत के सेपेरा जिले में नागरिक के घरों पर बमबारी की. जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं.
तालिबान ने पाक को दी चेतावनी
पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाक को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की संप्रभुता पर किसी भी तरह के उल्लंघन के गंभीर परिणाम होंगे. इसके साथ ही तालिबान ने पाकिस्तान की नवगठित सरकार से दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को खतरे में डालने के लिए गैर-जिम्मेदाराना कार्यों की अनुमति नहीं देने का भी आग्रह किया.
दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव
पाकिस्तान में हाल के आतंकवादी हमलों को लेकर दोनों देशों के बीच बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पाकिस्तान का आरोप है कि हमले अफगानिस्तान की सरजमीं से किए गए थे. जबकि तालिबान ने पाकिस्तान के इस दावे को गलत बताया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अफगान क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमलों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का कमांडर अब्दुल्ला शाह मारा गया. हालांकि कमांडर ने बाद में एक वीडियो जारी कर दावा किया कि वह दक्षिण वजीरिस्तान में है.