आइरा ने शेयर किया शादी का सबसे भावुक वीडियो, खूब रोए आमिर खान
बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उदयपुर में उन्होंने क्रिश्चन रीति रिवाज से उनकी वेडिंग सेरिमनीज हुई।
अब आइरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में नुपुर ने आइरा को बताया है कि वह उन्हें क्यों प्यार करते हैं। आइरा वाइट गाउन में दुलहन बनी हैं। उनकी मां रीना दत्ता और पिता आमिर उन्हें प्यार से निहार रहे हैं। आइरा-नुपुर के प्यार को देखकर उनके दोस्त और परिवार के लोग भावुक नजर आ रहे हैं।
वही वीडियो की शुरुआत खूबसूरत लोकेशन से होती है। गेट खुलने के बाद आइरा वाइट गाउन में नजर आती हैं। वह नुपुर को देखकर हाथ हिलाती हैं तथा फ्लाइंग किस देती हैं। वह उन्हें प्यार से निहारते हैं। आमिर खान और रीना दत्ता वहीं खड़े होकर अपनी बेटी को प्यार से देखते हैं। फिर दोनों शादी की रस्में निभाते हैं तथा साथ रहने के वादा करते हैं। नुपुर कहते हैं, बब्स (आइरा) तुम हमेशा पूछती हो कि मैं तुम्हें प्यार क्यों करता हूं। इसके बाद वह भावुक हो जाते है। फिर बोलते हैं, ईमानदारी से कहूं तुम्हें प्यार करना मेरे कंट्रोल में नहीं है। मेरा दिल इसे फील करता है। मेरा दिमाग जो सोचता है उसे मेरी बॉडी फॉलो करती है। ये बोलते-बोलते नुपुर रोने लगते हैं।