Airtel 395 vs Jio 395 Plan: कीमत एक-बराबर, फिर भी वैलिडिटी में है फर्क
Airtel 395 Plan Details: 395 रुपये वाले इस एयरेटल रिचार्ज प्लान के साथ 6 जीबी हाई स्पीड डेटा मिल रहा है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 600 एसएमएस का फायदा मिलेगा. Airtel 395 Plan Validity: 395 रुपये वाले इस एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा. इस प्लान के साथ अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप, फ्री हेलोट्यून का भी बेनिफिट मिलेगा.Jio 395 Plan Details: 395 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 1000 एसएमएस मिलेंगे.
Jio 395 Plan Validity: 395 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलेगा.अंतर: एयरटेल और रिलायंस जियो, दोनों ही कंपनियों के प्लान्स की कीमत बेशक 395 रुपये है लेकिन दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी में आप लोगों को अंतर देखने को मिलेगा.