Aishwarya Rai को इग्नोर कर नव्या नंदा ने आलिया भट्ट के लिए किया ये काम, भड़के यूजर्स बोले: चाची को कर लिया अब मामी…

Aishwarya Rai बेटी आराध्या बच्चन के साथ पेरिस फैशन वीक से वापस लौट चुकी हैं. कुछ दिनों पहले ही वो SIIMA अवॉर्ड्स के लिए दुबई गई थीं. इस दौरान अंगूठी न दिखने पर तलाक की अफवाहें उड़ी थीं. पर एक्ट्रेस ने पेरिस फैशन वीक में वेडिंग रिंग फ्लॉन्ट कर सभी खबरों पर फुलस्टॉप लगा दिया. बच्चन परिवार इन मामलों पर हमेशा से रिएक्ट करने से बचता है, बावजूद इसके एक बार फिर वो चर्चा में आ गए हैं. दरअसल श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ने मामी ऐश्वर्या राय को इग्नोर कर आलिया भट्ट की तस्वीर पर कमेंट किया तो लोग भड़क गए हैं.
बीते दिनों पेरिस फैशन वीक में Aishwarya Rai ने रैंप पर खूब जलवा बिखेरा था. वहीं आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था. दोनों की सोशल मीडिया पर खूब तारीफें हो रही थी. जहां हर किसी को ऐश्वर्या राय का ग्रेसफुल अंदाज पसंद आया, तो वहीं आलिया भट्ट का सिंपल लुक छाया रहा. इस इवेंट के बाद आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की. इस पर कई सेलेब्स कमेंट्स कर रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा.
मामी ऐश्वर्या को इग्नोर कर बुरा फंसी नव्या
दरअसल आलिया भट्ट की तस्वीरों में नव्या नवेली नंदा ने स्टार वाले इमोजी कमेंट किए हैं. इसके बाद नव्या नंदा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. उनके कमेंट के बाद कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा: ”थोड़ा स्पॉट अपनी मामी को भी कर लो बहन.” तो वहीं दूसरे लोग लिखते हैं: ”चाची को तो कर लिया सपोर्ट अब मामी को भी कर लो.” इतना ही नहीं, Reddit पर भी लोगों ने नव्या के कमेंट को लेकर रिएक्शंस दिए हैं. एक यूजर लिखता है: यह भी अपनी मम्मी की तरह क्लेशी है. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि नव्या ने जानबूझकर यह किया है ताकि लोगों का अटेंशन मिल सके.
आलिया की पोस्ट पर नव्या का कमेंट
इस कमेंट के बाद ऐश्वर्या राय के साथ अनबन की खबरों को हवा मिल गई है. हालांकि, यह पहली बार नहीं हो रहा. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है. यह बात पिछले साल के पेरिस फैशन वीक की है. जब नव्या नवेली ने डेब्यू किया था. इस दौरान उन्हें सपोर्ट करने वहां मम्मी श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन पहुंची थीं. लोरियल पेरिस के लिए वॉक करने के बाद उन्होंने अपना एक्सपेरियंस शेयर कर एक पोस्ट डाला, साथ ही परिवार के कई लोगों को मेंशन किया था. पर मामी ऐश्वर्या राय को इग्नोर कर दिया था. तब भी लोगों ने नव्या से नाराजगी जाहिर की थी.
आलिया भट्ट को क्यों कह रहे हैं चाची?
श्वेता बच्चन रिश्ते में रणबीर कपूर की भाभी लगती हैं. दरअसल श्वेता के पति निखिल नंदा ऋतु नंदा के बेटे हैं, जो ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की बहन हैं. ऐसे में श्वेता बच्चन सिर्फ रणबीर कपूर ही नहीं, करीना कपूर, करिश्मा कपूर की भी भाभी हुईं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *