Ajay Devgan स्टारर Drishyam 3 को लेकर आया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट, डायरेक्टर ने बताया कब रिलीज़ होगी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शैतान को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज हो गया है. जिसने दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ा दिया है.
फिल्म शैतान अपने नाम की तरह ही एक डरावनी कहानी है। इस फिल्म के ट्रेलर के कुछ सीन देखकर आपको ‘दृश्यम’ की याद आ सकती है. अजय देवगन और उनकी बेटी का परिवार। वह उसे शैतान से बचाने की पूरी कोशिश करते नजर आने वाले हैं।
कल ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन, आर माधवन के अलावा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट वहां नजर आई। इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक से ‘दृश्यम 3’ के बारे में पूछा गया। उनसे पूछा गया कि वह ‘दृश्यम 3’ को कब फ्लोर पर लाएंगे। जिसके जवाब में अभिषेक पाठक ने कहा- दृश्यम 3 तब बनाई जाएगी जब यह कागज पर तैयार हो जाएगी. इस बीच, मैंने एक स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। इसलिए, उम्मीद है कि इस साल मैं अपनी अगली फिल्म का निर्देशन करूंगा।
दृश्यम और दृश्यम 2 के बाद अब दर्शकों को फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार है। फिल्म के सीक्वल की कहानी के अंत से ही साफ हो गया था कि दृश्यम 3 भी जरूर आएगी. लेकिन फिलहाल दर्शकों को फिल्म के लिए और इंतजार करना होगा. बता दें, दृश्यम के दोनों पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था। कम बजट में बनी इस फिल्म ने शानदार बिजनेस कर सभी को हैरान कर दिया था।