अजय देवगन की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म के साथ ऋतिक रोशन ने खेल कर दिया, सिर्फ 24 दिन में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब भी कमाई का सिलसिला जारी है. एक रिपोर्ट की मानें तो 24 दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 341.67 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ इसने अजय देवगन की एक फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. यहां अजय की जिस फिल्म की बात हो रही है वो है साल 2022 में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’.
रिपोर्ट की मानें तो ‘दृश्यम 2’ ने दुनियाभर में 339.89 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 341.67 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘फाइटर’ उससे आगे निकल गई है. बता दें कि ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. अजय की फिल्म को पीछे छोड़ने के साथ-साथ ‘फाइटर’ के जरिए ऋतिक अपनी भी एक फिल्म से आगे निकल गए हैं.
ऋतिक की इस फिल्म से आगे निकली फाइटर
साल 2014 में रिलीज हुई ऋतिक की ‘बैंग बैंग’ ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ का कारोबार किया था और उनके करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. हालांकि अब ‘फाइटर’ ने ‘बैंग बैंग’ को पीछे छोड़ दिया और खुद तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है. 466.82 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘वॉर’ पहले नंबर पर है और 374 करोड़ की कमाई के साथ ‘कृष 3’ दूसरे नंबर पर है.
अगर बात अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ की करें तो ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय के अलावा अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरण, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव जैसे सितारे भी नजर आए थे. साल 2015 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था, जिसे भी लोगों ने खूब पसंद किया था और उसने भी काफी अच्छी कमाई की थी. रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में उस फिल्म ने 110.40 करोड़ का बिजनेस किया था. जानकारी दे दें कि ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ अजय के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वर्ल्डवाइड इस पिक्चर ने 367.65 करोड़ का बिजनेस किया था.