Ajay Devgn की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से विजय राज को निकाला बाहर, एक्टर की डिमांड से तंग हुए मेकर्स!

Ajay Devgn लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘सिंघम अगेन’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से अजय अपनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए विदेश में शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में पता चला था कि इस कॉमेडी -ड्रामा फिल्म के लिए एक अच्छी-खासी स्टार कास्ट को एक साथ लेकर आया गया है. लंदन में फिलहाल शूटिंग जारी है. अजय देवगन की इस फिल्म में संजय दत्त, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, विजय राज, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, दीपक डोबरियाल, मुकुल देव, अश्विनी कालसेकर और कुब्रा सैत जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर कहा जा रहा है कि मेकर्स ने विजय राज को इस प्रोजेक्ट से हटाने का बड़ा फैसला किया है.
रिपोर्ट के अनुसार विजय राज ने फिल्म के सेट पर मेकर्स और क्रू के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया है. पिंकविला ने कुमार मंगत पाठक से बात की, जो अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार 2 के सह-निर्माता हैं. उन्होंने कहा कि “हां, यह सच है कि हमने विजय राज को सेट पर उनके व्यवहार के कारण फिल्म से हटा दिया है. उन्होंने बड़े कमरे, वैनिटी वैन की मांग की और स्पॉट बॉय के लिए हमसे अधिक पैसे भी लिए. दरअसल, उनके स्पॉट बॉय को एक रात के 20,000 रुपये मिलते थे जो किसी भी बड़े एक्टर के स्पॉट बॉय से ज्यादा है. यूके एक मेहंगी जगह है और शूट के हिसाब से सभी को अच्छे रूम दिए गए. लेकिन उनकी डिमांड प्रीमियम सुइट्स की थी. जब हमने उन्हें कोस्टिंग की बात समझाने की कोशिश की तो, उन्होंने समझने से इनकार कर दिया और गलत तरीके से बात की.
विजय कुमार को किया गया ‘SOS2’ से बाहर
कुमार मंगत पाठक ने विजय राज का रिएक्शन बताता. उनके मुताबिक विजय का कहना था कि, ‘आप लोगों ने मुझे अप्रोच किया, मैंने कौन-सा सामने से आकर काम मांगा’. जबकि हमने उनकी सभी मांगों को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन व्यवहार खराब होता गया, लेकिन उनकी मांगें कभी खत्म नहीं हुईं. उन्होंने 3 व्यक्तियों के स्टाफ के लिए भी दो कारों की मांग करना शुरू कर दिया. हम ऐसा कैसे कर सकते हैं? जब ईपी ने ‘नहीं’ कहा, तो उन्होंने ईपी (कार्यकारी निर्माता) के साथ गलत व्यवहार किया. तमाम चर्चाओं के बाद हमने उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया.
विजय राज ने सुनाई अपनी कहानी
हालांकि मेकर्स से बात करने के बाद पिंकविला ने एक्टर विजय राज से भी बात की. विजय राज का कहना है कि, “मैं ट्रायल के लिए समय से पहले लोकेशन पर पहुंच गया. मैं वैन तक पहुंचा और रवि किशन मुझसे मिलने आये. ईपी, आशीष और निर्माता कुमार मंगत मुझसे मिलने आए, उनके बाद डायरेक्टर विजय अरोड़ा भी आए. मैं वैन से बाहर निकला और लगभग 25 मीटर दूर खड़े अजय देवगन को देखा. मैं उनका वेलकम करने नहीं गया, क्योंकि वह बीजी थे और मैं आसपास अपने दोस्तों से बात करता रहा था. 25 मिनट बाद मिस्टर कुमार मंगत मेरे पास आए और बोले, ‘आप फिल्म से निकल जाएं, हम आपको निकल रहे हैं.’ मेरी ओर से एकमात्र कदाचार ये है कि मैंने श्री अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया. मैं क्रू से भी नहीं मिला, और ये ही वे लोग हैं जिनसे मैंने बातचीत की. सेट पर पहुंचने के 30 मिनट बाद मुझे फिल्म से निकाल दिया गया, क्योंकि मैंने अजय देवगन का अभिवादन नहीं किया. ये पावरफुल लोग हैं, और दुर्व्यवहार का कोई मतलब ही नहीं उठता.”
विजय की सुनाई गई कहानी को कुमार मंगत पूरी तरह से गलत बता रहे हैं. उनका कहना है कि अजय देवगन सभी के साथ इज्जत से पेश आते हैं और उनका नेचर ऐसा है ही नहीं कि वो किसी से ग्रीट न करने पर उसे फिल्म से निकलवा दें. मेकर्स की मानें तो विजय राज को फिल्म से हटाने पर हमें कम से कम दो करोड़ का नुकसान हुआ और हम छोटी-छोटी बातों के लिए ऐसा कदम नहीं उठाएंगे. उनका व्यवहार चिंता का एक प्रमुख विषय था और हमारी फिल्म के सेट पर अनादर के लिए कोई जगह नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *