10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट में शामिल हुए अक्षय, 4 फिल्ममेकर ने भी लगाया दांव
बोनी कपूर समेत कई चार बड़ी प्रोडक्शन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों ने 10 हजार करोड़ रुपए के फिल्मसिटी प्रोजेक्ट के लिए अपनी खासियत बताई और प्रेजेंटेशन दी. यह फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बनेगी.
इसके लिए बोनी कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजान की कंपनी निवेश कर रही है. चारों कंपनियों ने प्रजेंटेशन में क्वालीफाई किया है. अब 30 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे यमुना अथॉरिटी में फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी. इसके बाद यह तय होगा कि किसको फिल्म सिटी के पहले चरण को बनाने का मौका मिलेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में फ़िल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए बिड करने वाली चारों कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रज़ेंटेशन दी. प्रेजंटेशन में कंपनियों फिल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विज़न, कॉन्सेप्ट, टाइम लाइन, हाइलाइट्स आदि फोकस पर जोर दिया गया.
बोनी कपूर और अन्य फिल्ममेकर्स ने लगाई बोली
इस बिड में बायवीई प्रोजेक्ट्स एलएलपी की तरफ से बोनी कपूर, आशीष भूटानी, सीईओ भूटानी इंफ़्रा, अश्विनी चैटलें एवं अली चैटलें, राजीव अरोड़ा, अरविन्द कुमार बिन्नी ने प्रजेंटेशन दी. इसके बाद फोर लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से केसी बोकाड़िया, करिश्मा जैन, विशाल, हर्ष जैन ने फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के संबंध में अपनाविज़न प्रस्तुत किया.