Akshay Kumar के सामने चट्टान बनकर खड़े हैं सलमान खान-अजय देवगन, क्या इस बार मिलेगी कामयाबी?
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती…इस बात पर Akshay Kumar पूरी तरह से अमल कर रहे हैं और इसलिए एक हिट फिल्म की तलाश में कोशिश किए जा रहे हैं. 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘खेल खेल में’ लेकर आ रहे हैं. हालांकि उनका ये फैसला कितना उनके हक में आता है, ये कह पाना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है. लेकिन एक बात जो 100 प्रतिशत पक्की है, वो है उनकी फिल्म की कमाई को होने वाला नुकसान. दरअसल ये मुसीबत भी उन्होंने खुद ही मोल ली है. एक तरफ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ जो 14 अगस्त की रात को रिलीज हो रही है, तो दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ जो 15 अगस्त को रिलीज होगी. यानी अक्षय के लिए एक तरफ कुआं और एक तरफ खाई है.
सलमान-अजय से भी है अक्षय का मुकाबला
इन सबसे परे, अक्षय कुमार को खुद को टॉप एक्टर की लिस्ट में बरकरार रखने के लिए सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन की फिल्मों को मात तो देनी ही होगी. अब शाहरुख खान तो 1000-1000 करोड़ की दो फिल्में देने के बाद अपना लेवल कुछ ज्यादा ही हाई कर चुके हैं. ऐसे में बचे सलमान और अजय, जो चट्टान की तरह अक्षय कुमार की फिल्म के सामने खड़े हैं. अक्षय कुमार ने ‘खेल खेल में’ है को 15 अगस्त पर रिलीज करने का फैसला तो कर लिया, लेकिन सवाल ये है कि क्या वो सलमान खान और अजय दवेगन की 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्मों की कमाई को टक्कर दे पाएंगे?
12 साल पहले आई थी ‘एक था टाइगर’
12 साल पहले सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘एक था टाइगर’ को रिलीज करने के लिए आजादी का दिन 15 अगस्त को चुना था. अब इस फैसले के पीछे खास वजह ये थी कि ये भारत-पाक के एजेंट पर बनी फिल्म थी. फिल्म में देश की सेफ्टी एक बड़ा मुद्दा था, तो ऐसे में इस फिल्म के लिए 15 अगस्त का दिन काफी बेहतर साबित हुआ. सलमान और कटरीना की ‘एक था टाइगर’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. YRF ने इस फिल्म को महज 75 करोड़ के साथ बनाकर तैयार किया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘एक था टाइगर’ ने दुनियाभर में 320 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था.
10 साल पहले रिलीज हुई ‘सिंघम रिटर्न्स’
अजय देवगन और अक्षय कुमार को-स्टार्स होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों का फिल्में करने का अंदाज लगभग एक जैसा ही है. हर साल दोनों की 3-4 फिल्में रिलीज होती हैं. दोनों हर तरह का किरदार भी पर्दे पर निभाते हैं. लेकिन एक चीज जो अजय थोड़ा अक्षय से बेहतर कर रहे हैं, वो है सही फिल्मों का चुनाव. फिल्में तो अजय देवगन की भी फ्लॉप होती हैं. लेकिन वो कमबैक करने में भी देरी नहीं करते हैं. साल 2014 में अजय ने भी 15 अगस्त पर अपनी फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ रिलीज की थी. इस फिल्म को भी इस खास दिन का खूब फायदा मिला था. 105 करोड़ के खर्चे के साथ बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 216 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. ‘सिंघम रिटर्न्स’ भी सुपरहिट साबित हुई.
पुराने रंग में लौटे अक्षय कुमार
15 अगस्त के मौके पर फिल्में रिलीज करने की कोशिश हर मेकर्स और स्टार्स हमेशा करते ही रहते हैं. अगर आप देश और आर्मी से जुड़ी कोई फिल्म बना रहे हैं, तो उसे रिलीज करने के लिए ये दिन सबसे बेहतर होता है. लेकिन अक्षय कुमार 15 अगस्त पर अपनी कॉमेडी ड्रामा ‘खेल खेल में’ में ला रहे हैं. हालांकि इसके पीछे एक वजह ये भी हो सकती है कि अक्षय कुमार का कॉमेडी अंदाज दर्शकों को पसंद हैं और इस फिल्म में एक बार फिर से एक्टर अपने पुराने रंग में रंगे हुए नजर आने वाले हैं. अब सलमान खान और अजय देवगन की तरह क्या अक्षय कुमार को भी 15 अगस्त का फायदा होता है या नहीं, ये भी जल्द ही पता चल जाएगा.