Akshay Kumar: कोरोना के बाद अक्षय कुमार के करियर को किसकी नजर लगी, 11 में से 8 फिल्में Flop, ‘खेल खेल में’ का क्या होगा

हर साल कई फिल्मों में काम करने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के सितारे साल 2020 में कोरोना महामारी की दस्तक के बाद से गर्दिश में हैं. वो जो भी फिल्म करते हैं वो पिट जाती है. कोई भी जॉनरा हो, कितना भी बजट हो या कैसी भी स्टारकास्ट हो, अक्षय की फिल्म आती है और औंधे मुंह गिर जाती है. अब एक बार फिर अक्षय कुमार एक नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापस आ रहे हैं. पर इस बार तो उनके लिए रास्ता और भी मुश्किल होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्षय की फिल्म ‘खेल खेल में’ को स्त्री 2 और वेदा जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से साफ है कि 15 अगस्त पर आ रही तीन बॉलीवुड फिल्मों में अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 को बंपर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पहले दिन के लिए फिल्म के एडवांस में ही 14 करोड़ रुपये से ज्यादा के टिकट बिक चुके है. जॉन अब्राहम की वेदा पहले दिन एडवांस में ही 80 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है. अक्षय की ‘खेल खेल में’ के अब तक 82.58 लाख रुपये के टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. ऐसे में साफ है कि स्त्री 2 से खेल खेल में काफी पीछे है.
कोरोना के बाद लगी किसकी नजर?
ऐसा नहीं है कि सिर्फ ‘खेल खेल में’ को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. दरअसल साल 2020 में आए कोरोना महामारी के बाद से ही अक्षय कुमार की फिल्में चलना बंद हो गई हैं. कोरोना से पहले और कोरोना के बाद का अक्षय का करियर बेहद हैरान करता है. साल 2015 से 2019 के दरमियान अक्षय कुमार ने 17 फिल्मों में काम किया. इस दौरान उनकी सिर्फ एक ही फिल्म फ्लॉप हुई. चार फिल्में सेमी हिट रहीं, पांच फिल्में हिट रहीं, चार फिल्में औसत रहीं और तीन फिल्में सुपरहिट रहीं. उस वक्त अक्षय कुमार का बोलबाला था. जिस फिल्म में दिखते, वो चल जाती थी. पर कोरोना आया. पूरी इंडस्ट्री बंद हो गई. थिएटर में फिल्में आ नहीं रही थीं. और इन सबका सबसे ज्यादा असर अक्षय कुमार पर पड़ा.
2020 में कोरोना आया. कई महीनों का लॉकडाउन रहा. इसके बाद अक्षय की पहली फिल्म जो थिएटर में रिलीज़ हुई, उसका नाम था, बेल बॉटम. बेल बॉटम आई और बुरी तरह से पिट गई. इसको 2.75 करोड़ रुपये की ही ओपनिंग मिल पाई थी. मगर अगली फिल्म सूर्यवंशी से अक्षय कुमार ने फिर से पर्दे पर आग लगा दी. फिल्म सुपरहिट रही. सबको लगा अक्षय लौट आए हैं. पर ये बस एक फिल्म की कहानी भर थी. इसके बाद अक्षय कुमार ने लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दीं. राम सेतु औसत रही, उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई.
‘खेल खेल में’ का चलना ज़रूरी
इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की सेल्फी आई, पर ये तो डिजास्टर साबित हुई. पर ओएमजी 2 चल गई. हालांकि ये अक्षय से ज्यादा इस फिल्म की फ्रेंचाइज़ी की कामयाबी थी. पहली फिल्म भी हिट रही थी. इसलिए ये भी चल गई. ओएमजी 2 के बाद से अक्षय कुमार लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. यानी कोरोना के बाद उनकी 11 में से 8 फिल्में बुरी तरह से पिटी हैं. दो फिल्में सुपरहिट रहीं और एक औसत साबित हुई. अब अक्षय के फैंस की निगाहें उनकी ‘खेल खेल में’ पर टिकी हुई हैं. सिर्फ मेकर्स के लिए ही नहीं, अक्षय कुमार के लिए भी इस फिल्म का चलना बेहद ज़रूरी है. शनिवार की सुबह बॉक्स ऑफिस के नंबर सब साफ कर देंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *