Alcohol Consumption: देश के इस राज्य के लोग पीते है सबसे ज्यादा शराब, जानिए कहां की है महिलाएं सबसे आगे

शराब या फिर एल्‍कोहॉल के सेवन (alcohol consumption) की जाए तो सबसे पहले दिल्‍ली, गोवा या पंजाब का नाम लोगों के जेहन में सबसे पहले आने लगता है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं.
तो ऐसा नहीं है बल्कि इसका जवाब जानकर आपको भी काफी हैरानी होगी. हाल ही में जारी हुए नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे 2019-2021 में शराब कंजप्‍शन को लेकर काफी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) के अनुसार शराब पीने वालों में सबसे ज्‍यादा संख्‍या पुरुषों की है, महिलाओं की संख्‍या काफी कम है. सर्वे के मुताबिक भारत में सिर्फ 1 फीसदी महिलाएं ही शराब का सेवन करती हैं.

जबकि पुरुषों की संख्‍या 19 फीसदी है. इन महिलाओं में भी सबसे ज्‍यादा 6 फीसदी जनजातीय समुदाय की महिलाएं ही शराब पीती हैं. वहीं पुरुषों में 47 फीसदी अन्‍य धर्मों वाले लोग हैं, 30 फीसदी ऐसे लोग हैं जो कभी स्‍कूल नहीं गए.

इस राज्‍य की महिलाएं शराब पीने में है सबसे आगे

सर्वे के मुताबिक 15 साल से ऊपर की सबसे ज्‍यादा 24 फीसदी महिलाएं अरुणाचल प्रदेश में शराब का सेवन (Women consume alcohol in Arunachal Pradesh) करती हैं.

वहीं 16 फीसदी के साथ सिक्किम दूसरे नंबर पर है. जबकि पुरुषों की बात करें तो 53 फीसदी के साथ अरुणाचल प्रदेश के लोग शराब के सेवन में पहले नंबर पर और 43 फीसदी के साथ तेलंगाना के लोग दूसरे नंबर पर हैं.

देश के इस राज्य के लोग पीते है सबसे ज्यादा शराब

नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे (National Family Health Survey) के अनुसार 15 साल या इससे अधिक आयु वाले 40 फीसदी से ज्यादा एल्कोहॉल सेवन (alcohol consumption) करने वालों में तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम का ऊपरी ब्रह्मपुत्र क्षेत्र, झारखंड का छोटा नागपुर रीजन और छत्तीसगढ़ के बस्‍तर रीजन वाला इलाका, ओडिसा शामिल है.

वहीं 30 से 40 फीसदी शराब सेवन करने वालों में उत्‍तराखंड, मणिपुर, मेघलय, त्रिपुरा और ओडीसा के कुछ हिस्‍से शामिल हैं. जहां तक दिल्‍ली, पंजाब, यूपी, गुजरात, राजस्‍थान और गोवा की बात है तो वहां शराब का कंजप्‍शन 20 फीसदी से भी कम (Alcohol consumption less than 20 percent) है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *