Alia Bhatt: अकेले अपने दम पर हिट पर हिट दे रहीं आलिया भट्ट, क्या अब हीरो की ज़रूरत नहीं?

एक नारी सबपर भारी…ये बातें सिर्फ सुनने को ही नहीं, अब देखने को भी आसानी से मिल जाती हैं. अब आप बॉलीवुड इंडस्ट्री को ही ले लीजिए, जहां हीरो के बिना डायरेक्टर फिल्में बनाने की सोचा भी नहीं करते थे, अब सिर्फ एक-एक हीरोइन के दम पर ब्लॉकबस्टर पिक्चरें दे रहे हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस वक्त इकलौती ऐसी फीमेल एक्ट्रेस हैं, जिनपर बड़े-बड़े मेकर्स करोड़ों का दांव लगाते हुए नजर आ रहे हैं. आलिया ने अपनी दमदार एक्टिंग से ये साबित किया है कि उन्हें अपनी फिल्मों में अब हीरो की जरूरत नहीं है. वो अकेली ही काफी हैं किसी भी पिक्चर को हिट या सुपरहिट बनाने के लिए.
YRF स्पाई यूनिवर्स का बड़ा दांव
YRF स्पाई यूनिवर्स में शामिल होने का सपना इस वक्त इंडस्ट्री का हर सितारा देख रहा है. इस यूनिवर्स को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा यूनिवर्स भी माना जा रहा है. अब सबसे बड़ा यूनिवर्स है तो सलमान खान और शाहरुख खान का होना तो बनता ही है. ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी और ‘पठान’ के जरिए जहां सलमान-शाहरुख पहले ही इसका हिस्सा हैं. वहीं इन दोनों फिल्मों की वजह से कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी इस बड़े यूनिवर्स का अहम हिस्सा बनी हुई हैं. लेकिन जहां YRF स्पाई यूनिवर्स को पहले सलमान-शाहरुख और दीपिका-कटरीना जैसे स्टार्स को फिल्मों में लेना पड़ा, वहीं अब वो अपनी अगली फिल्म ‘एल्फा’ (Alpha) को आलिया भट्ट के दम पर सुपरहिट बनाने की तैयारी में हैं. ‘एल्फा’ में आलिया भट्ट के अलावा शरवरी वाघ भी हैं. कहा जा रहा है बॉबी देओल विलेन के रोल में होंगे. हालांकि अभी तक बॉबी का नाम कंफर्म नहीं हुआ है.

‘जिगरा’ की हीरो हैं आलिया भट्ट
हाल ही में आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस टीजर ने ये तो साबित कर दिया की आलिया भट्ट अकेली कई हीरो पर भारी हैं. क्योंकि इस फिल्म की पूरी कहानी आलिया भट्ट के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. ‘जिगरा’ की हीरो और हीरोइन दोनों ही आलिया हैं. ये एक भाई-बहन की कहानी है, जिसमें बहन अपने भाई को बचाने के लिए एक्शन, मारपीट और गोलियां तक चलाती हुई नजर आने वाली हैं. ‘जिगरा’ को सिर्फ आलिया भट्ट के साथ बनाकर मेकर्स ने यहां भी ये साबित किया है कि वो अकेली इस पिक्चर को हिट कराने का दम रखती हैं.

पहले भी दी हैं कई सुपरहिट फिल्म
ऐसा नहीं है कि आलिया भट्ट पहली बार ‘जिगरा’ और ‘एल्फा’ को अपने दम पर हिट बनाने की जिम्मेदारी में घिरी हैं. इससे पहले उन्होंने संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाणी’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘हाईवे’ जैसी पिक्चरों में अपने शानदार काम से सभी को इंप्रेस किया है. आलिया भट्ट ने अपने 12 साल के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में सिनेमाघरों में परोसी हैं. उनके फिल्मी ग्राफ में फ्लॉप फिल्में बेहद कम हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *