आलिया भट्ट अपनी एक साल की बेटी को चिट्ठियों में क्या लिखती हैं? खुद कर दिया खुलासा
आलिया भट्ट ने काफी कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. आलिया जब से मां बनी हैं तब से और ज्यादा चर्चा में रहने लगी हैं. मदरहुड को लेकर दिए उनके बयान भी सुर्खियां बटोरते हैं. आलिया की बेटी राहा पर इंडस्ट्री के लोग ही नहीं फैन्स भी खूब प्यार लुटाते हैं. कुछ समय पहले अलिया ने बताया था कि वो अपनी बेटी के लिए ईमेल लिखा करती हैं. सबके मन में ये सवाल था कि आखिर आलिया अपनी एक साल की बेटी के लिए जो ईमेल लिखती हैं उसमें वो लिखती क्या हैं?
आलिया ने खुद इस बात का जवाब दे दिया है कि वो राहा के लिए ईमेल में क्या लिखती हैं. आलिया ने कहा- ‘जिस महीने राहा का जन्म हुआ मैं उसी महीने से उनके लिए चिट्ठियां लिख रही हूं. मैं चाहती हूं कि बड़ी होने पर उसे पता चले कि उसकी मां ने उसे किस तरह से पाला है.’ उन्होंने ये भी बताया कि इन चिट्ठियों के साथ वो राहा को अक्सर कुछ तस्वीरें भी भेजती हैं.
चिट्ठियों में क्या लिखती हैं आलिया
आलिया ने आगे बताया कि वो चिट्ठियों में कभी ये नहीं लिखती कि राहा को क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए. बल्कि आलिया उन्हें लिखती हैं कि राहा को अपनी जिंदगी में क्या बनना है, इस चीज का फैसला वो खुद करे. राहा को लिखे एक लेटेस्ट ईमेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें उन्होंने अपनी बेटी के लिए लिखा कि वो एक अच्छी इंसान बने और अपनी जिंदगी में खूब मेहनत करे.
आलिया ने क्या बताया?
बातचीत के दौरान आलिया से ये भी पूछा गया था कि वो अपनी बच्ची को जिंदगी की कौन सी सीख देना चाहती हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘मैं चाहती हूं बड़ी होने पर आलिया भारतीय धर्मग्रंथों को पढ़े.’ आलिया के अनुसार ग्रंथों में जिंदगी को जीने का सही तरीका बताया गया है. ग्रंथों से मिली एक सीख पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा समय कैसा भी हो, लेकिन हमें दूसरे लोगों के लिए हमेशा दया का भाव रखना चाहिए.