एलियंस देख रहे हैं हमें, पर आज का नजारा दिखेगा हजारों साल बाद, शोध का अनोखा दावा

एलियंस नहीं होते इसका दावा कोई नहीं कर सकता है. लेकिन वे हैं और कहां है इस पर समय समय पर कई दावे होते हैं. कम लोग जानते हैं वैज्ञानिक भी एलियन्स पर खास तौर से अध्ययन कर रहे हैं. एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एलियंस हमें अभी देख रहे हैं, लेकिन उन्हें हमारे आज के बारे में कम से कम 3 हजार साल बाद पता चल रहा होगा. इसकी वजह यह बताई गई है कि प्रकाश कम से कम उन तक पहुचंने में इतना समय लगा देगा.

3 हजार साल का अंतरइस लिहाज से अगर एलियंस हमें अभी देख पा रहे हैं तो हमें नहीं बल्कि हमारे 3 हजार साल पुराने पुरखों को देख रहे होंगे. इसका मतलब है कि वे 3 हजार साल पुराने रोमन, यमन, भारतीय और मिस्र की सभ्यताओं को देख रहे होंगे. यह स्टडी एक्टा एस्ट्रोनॉटिका के मार्च 2024 के संस्करण में प्रकाशित हुई है जिसके शीर्षक “आर वि विजिबल टू एडवांस्ड एलियन सिविलाइजेशन” है.

उन्नत किस्म के टेलीस्कोपअध्ययन में दावा किया गया है कि एलियंस हमें बहुत ही अधिक उन्नत किस्म के टेलीस्कोप के जरिए हजारों प्रकाशवर्ष की दूरी से देख रहे होंगे. सर्च फॉर एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल इंटेलिजेनस इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता जेडएन ओसमानोव के मुताबिक पृथ्वी को जिस अधिकतम दूरी से देखा जा सकता है वह 3 हजार प्रकाशवर्ष है.

एलियंस की क्षमता

शोधकर्ताओं ने बताया कि एलियन्स अगर बहुत बड़े और उन्नत टेलीस्कोप का उपयोग कर हमें देख सकते हैं. इस अध्ययन में इसी बात पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया था कि हमें कितनी दूर से देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने एलियन सभ्याताओं की तकनीकी क्षमताओं के आधार पर बांटा, जिनसे वे हम इंसानों को देख सकते हैं.

शोधकर्ताओं ने अपने स्थानीय तारों की ऊर्जा का इस्तेमाल कर पाने के आधार पर एलियंस को समूह में बांटा. इसमें टाइप 1 तारे से ग्रह पर आ रही पूरी ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं. वहीं टाइप 2 तारे की पूरी ऊर्जा का उपयोग कर पा रहे होंगे. तीसरे प्रकार के एलियंस पूरी गैलेक्सी की ऊर्जा का उपयोग कर पाने की काबिलियत रखते होंगे. लेकिन हर तरह के एलियंस इंसानों की बनाई हुई बड़ी से बड़ी चीजों देख पाएं, इसके लिए उन्हें बहुत ही उन्नत किस्म के टेलीस्कोप की ही जरूरत होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *