तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाला पहला बॉलर, ओवर में ले चुका 5 विकेट लेकिन टीम इंडिया के लिए छोटा रहा करियर

क्रिकेट के एक ही फॉर्मेट में लगातार तीन गेंदों पर विकेट हासिल करना बड़ी उपलब्धि होती है. हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज का सपना होता है लेकिन कुछ ही इसमें कामयाब हो पाते हैं. भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा बॉलर है जिसने घरेलू क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने का कमाल किया है. मजे की बात यह है कि इसने भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट-पांच दिवसीय, एक दिवसीय और टी20 फॉर्मेट में यह कमाल किया है. यही नहीं, टी20 क्रिकेट में यह बॉलर एक ओवर में पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर चुका है. टी20 क्रिकेट में तेज गेंदबाज अभिमन्‍यु मिथुन के अलावा संभवत: अब तक किसी बॉलर ने ऐसा करिश्‍मा नहीं किया.

क्रिकेट के फील्‍ड में इस नायाब उपलब्धि के बावजूद अभिमन्‍यु मिथुन का इंटरनेशनल करियर बेहद छोटा रहा और वे 4 टेस्‍ट और 5 वनडे मैच ही खेल सके. टेस्‍ट क्रिकेट 9 और वनडे में 3 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं.

अभिमन्‍यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) ऐसे गेंदबाज हैं जिन्‍होंने रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy) के अपने डेब्‍यू मैच में ही हैट्रिक लेने का कारनामा किया था. कर्नाटक के इस बॉलर ने नवंबर 2009 में मेरठ में अपने रणजी करियर का आगाज किया और यूपी (Karnataka Vs UP) की दूसरी पारी के दौरान हैट्रिक दर्ज की. उन्‍होंने पारी के 60वें ओवर में पीयूष चावला, आमिर खान और आरपी सिंह को लगातार गेंदों पर शिकार बनाया था. चावला को जहां उन्‍होंने बी. अखिल से कैच कराया था वहीं आमिर खान और आरपी सिंह बोल्‍ड हुए थे.

बर्थडे पर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल को बनाया यादगार

इसके करीब 10 वर्ष बाद मिथुन ने 25 अक्‍टूबर 2019 को भारतीय क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) को अपने लिए यादगार बनाया और हैट्रिक दर्ज की. उन्‍होंने टूर्नामेंट के फाइनल में कर्नाटक की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ (Karnataka Vs Tamil Nadu) खेलते हुए अपने बर्थडे (25 अक्‍टूबर 2019) पर यह उपलब्धि हासिल की. मिथुन के गेंदबाजी प्रदर्शन (5/34) ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. पारी के आखिरी ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्‍होंने शाहरुख खान, मोहम्‍मद मोहम्‍मद और मुरुगन अश्विन को आउट करके तमिलनाडु की पारी को 252 के स्‍कोर पर समेट दिया था.

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में हैट्रिक लेने के करीब एक माह बाद मिथुन ने टी20 में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन दिया और भारतीय क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट के टूर्नामेंट सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के सेमीफाइनल में हैट्रिक सहित एक ओवर में पांच विकेट लिए. मिथुन ने हरियाणा के खिलाफ (Karnataka Vs Haryana) पारी के अंतिम ओवर की अपनी पहली चार गेंदों पर हिमांशु राणा, राहुल तेवतिया, सुमित कुमार और अमित मिश्रा को आउट किया था. ओवर की पांचवीं गेंद वाइड रही थी और इसकी ऐवज में फेंकी गईं गेंद पर बैटर जितेश सरोहा ने सिंगल लिया था. आखिरी गेंद पर मिथुन ने जयंत यादव को आउट किया था. मैच में फेंका गया पारी का यह आखिरी ओवर अभिमन्‍यु मिथुन के लिए चमत्‍कारी साबित हुआ. 19 ओवर के बाद उनका गेंदबाजी विश्‍लेषण 3-0-37-0 था लेकिन पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक सहित लिए गए 5 विकेट के कारण वे मैच में 4-0-39-5 का प्रदर्शन करने में सफल रहे थे.

जैवलिन थ्रोअर से बने थे तेज गेंदबाज

34 वर्षीय अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) का क्रिकेट का सफर भी कम रोचक नहीं है. अभिमन्‍यु शुरुआत में जैवलिन थ्रोअर थे और राज्य स्तर पर इस इवेंट में जाना पहचाना नाम थे. वह अपने पिता के जिम में ट्रेनिंग किया करते थे लेकिन जैवलिन थ्रो में आगे बढ़ने में सफल नहीं हो सके. एक दोस्त के सुझाव पर उन्होंने क्रिकेट में हाथ आजमाया और इसके बाद इस खेल में खूब नाम कमाया. इंटरनेशनल स्‍तर पर वे भारत के लिए भी खेले.

27 फरवरी 2010 को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से उन्‍होंने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया और इसके करीब पांच माह बाद गॉल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट करियर की शुरुआत की. छह फीट दो इंच की ऊंचाई और मजबूत कद काठी के मिथुन अपनी गेंदों को काफी उछाल देने में सक्षम होते थे.

मिथुन वर्ष 2021 में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में अबू धाबी में टी10 लीग के एक मैच के दौरान उन पर एक ‘लंबी नो बॉल’ फेंकने को लेकर स्‍पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. मिथुन ने जब यह नो बॉल डाली थी उस समय उनका पैर क्रीज से करीब डेढ़ फुट बाहर था.

मिथुन की इस नो बॉल को देखकर लोगों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की याद आ गई जिन्होंने साल 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के तहत नोबॉल फेंकी थी. लीग में मिथुन नॉर्दर्न वॉरियर्स टीम की ओर से खेल रहे थे और उनकी टीम को चेन्नई ब्रेव्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *