भारतीयों के दिल से अल्लाह का…अबू धाबी में हिन्दू मंदिर बनने से बौखलाया पाकिस्तान, लोग यूं पीट रहे छाती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया. करीब 700 करोड़ की लगात से बने इस मंदिर को बनाने देने की इजाजत देने पर पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति की जमकर तारीफ भी की. मंदिर बनने से भारत और यूएई के लोग खुश हैं लेकिन पाकिस्तान के लोग इस मुद्दे पर अपनी छाती पीटने लगे हैं. पाकिस्तान में पहले ही हिन्दू समाज सहित अन्य अल्पसंख्यकों का बुरा हाल है. अब यूएई में मंदिर बनने की बात पाकिस्तानियों के गले से नीचे नहीं उतर रही है. यही वजह है कि पड़ोसी मुल्क के लोग पानी पी-पी कर अब यूएई को कोस रहे हैं.
पाकिस्तान के एक नामी यूट्यूब चैनल के माध्यम से अबू धाबी में बने स्वामी नारायण मंदिर को लेकर बातचीत की गई. इस दौरान एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जिसने मंदिर बनने का विरोध ना किया हो. एक महिला रिपोर्टर ने लोगों से मंदिर बनने पर सवाल किया तो एक शख्स ने कहा, ‘ये ठीक नहीं है. वहां मंदिर नहीं बनना चाहिए था. इससे इस्लाम का नुकसान होता है.’ एक अन्य शख्स ने कहा, ‘मुस्लिम कंट्री के तौर पर यूएई को ऐसा नहीं करना चाहिए. उनको इस्लाम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहिए.’
‘भारतीयों के दिल में अल्लाह का…’
एक शख्स बोला, ‘मोदी अगर इधर (UAE) आएगा. वो एक अमीर मुल्क हैं तो हो सकता है उधर भी भारत माता के नारे लगने लगे. मुसलमानों को इसका विरोध करना चाहिए. मंदिर बनने का वहां क्या मकसद है.’ एक महिला ने कहा कि हमारी मुस्लिम कम्यूनिटी जो यूएई में है उसे इस मंदिर का विरोध करना चाहिए. पहले हमें अपनी वैल्यू बनानी चाहिए. तभी लोग हमें सुनेंगे. हमें यूएई के साथ रिलेशन बिल्ड करने की जरूरत है. इसी तर्ज पर एक अन्य यूवक से पूछा गया कि क्या यूएई में मंदिर बनना गलत है. उसने कहा, ‘डेफिनेटली गलत है. वो एक इस्लामिक मुल्क है. भारतीयों के दिल से अल्लाह का खौफ खत्म हो गया है. मोदी का इस तरह वेलकम नहीं करना चाहिए.’