इलाहाबाद हाईकोर्ट : पास होने के बाद भी लड्डू गोपाल को हाईकोर्ट में प्रवेश से रोका
कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर जी ने बताया कि हाईकोर्ट में प्रवेश के लिए लड्डू गोपाल का पास केशव देव भगवान के नाम से बनवाया गया था। पास में उनकी आयु शून्य वर्ष है और पूरा पता भी लिखा गया है। अब तक चार बार न्यायालय में भगवान लड्डू गोपाल उपस्थित हो चुके हैं।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले की सुनवाई के दौरान बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट पहुंचे लड्डू गोपाल को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक दिया। इससे लड्डू गोपाल भीतर नहीं प्रवेश कर सके। वह न्याय की आस में न्यायालय पहुंचे थे। इस दौरान हाईकोर्ट के प्रवेश द्वार 3-ए पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। जबकि, लड्डू गोपाल का पास जारी किया गया था।
कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर जी ने बताया कि हाईकोर्ट में प्रवेश के लिए लड्डू गोपाल का पास केशव देव भगवान के नाम से बनवाया गया था। पास में उनकी आयु शून्य वर्ष है और पूरा पता भी लिखा गया है। अब तक चार बार न्यायालय में भगवान लड्डू गोपाल उपस्थित हो चुके हैं। उन्हें कभी रोका नहीं गया। इस बार रोक दिया गया।
यह बड़ा दुखद है कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं अपने केस के वादी हैं। इसके बाद भी वादी पक्षकार को अंदर जाने से रोका गया। उन्होंने बताया कि वाद संख्या 07 के मुख्य पक्षकार लड्डू गोपाल हैं, जिनके प्रतिनिधि हम हैं। प्रोटोकॉल अधिकारी को शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देकर लड्डू गोपाल के प्रवेश की अनुमति फिर मांगी जाएगी।