“अंत भला तो सब भला…”, UP में कांग्रेस से गठबंधन पर बोले SP चीफ़ अखिलेश यादव, “होगा…”
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अब कांग्रेस की मुश्किलें कुछ हद तक कम होती दिख रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर फिर से बातचीत शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक़ दोनों दलों के बीच समझौता लगभग तय है. और कहा जा रहा है कि इसका ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है. सूत्रों का दावा कि प्रियंका ने बातचीत की पहल कर समझौते पर सहमति बनवाई है. प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से आज बात की और फिर उन्होंने अखिलेश यादव से भी बात की है.
कहा जा रहा है कि इसी बातचीत के दौरान सीट शेयरिंग के तहत कांग्रेस ने मुरादाबाद सीट की मांग को छोड़ दिया है. सूत्रों के अनुसार आज या कल में सीटों के बंटवारे का औपचारिक एलान भी किया जा सकता है. अखिलेश यादव अभी मुरादाबाद में हैं और शाम तक वापस लखनऊ आ सकते हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि समाजवादी पार्टी वाराणसी से अपना उम्मीदवार वापस ले सकती है.
इन सब के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन होगा. हमारे बीच कोई विवाद नहीं है. बहुत जल्द ही आपके सामने सभी बातें साफ हो जाएंगी.
वहीं, कांग्रेस आलाकमान ने अखिलेश की तरफ से दी गई सीटों में से दो बदलाव मांगे हैं. कांग्रेस हाथरस सीट सपा को वापस देकर बदले में सीतापुर चाहती है. जिसपर सपा अब सहमत दिख रही है. दूसरा , बुलंदशहर या मथुरा में से एक सीट सपा ले ले और कांग्रेस को श्रावस्ती दे दें. सूत्रों के अनुसार इसे लेकर सपा ने विचार करने की बात कही है.