मशहूर एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे Aly Goni, उत्पीड़न के आरोपों के बाद खोल दी प्रोड्यूसर की पोल
Aly Goni Reacts On Krishna Mukherjee Controversy: हाल ही में ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) ने एक पोस्ट शेयर कर दुनिया को बताया है कि वो एंग्जायटी और डिप्रेशन का सामना कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने रिवील किया कि वो असुरक्षित महसूस कर रही हैं और उन्होंने अपने शो के प्रोड्यूसर पर संगीन आरोप लगाने के बाद अपने लिए न्याय की मांग की है। एक्ट्रेस ने रिवील किया कि उन्हें एक दिन मेकअप रूम में बंद कर दिया गया था। साथ ही 5 महीने से उनकी पेमेंट अभी तक चुकाई नहीं गई है और ये एक बड़ी अमाउंट है।
उत्पीड़न मामले पर क्या बोले अली गोनी?
बता दें, सामने आए वीडियो में अली गोनी खुलकर अपनी दोस्त को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सरेआम ये बात कबूल की है कि कृष्णा मुखर्जी मेकअप रूम में लॉक होने वाली बात सच कह रही हैं। अली गोनी ने बताया है कि जब उन्हें सेट पर मेकअप रूम में लॉक किया गया था तब एक्ट्रेस ने मदद के लिए उन्हें भी फोन किया था। उनके अलावा भी कुछ लोग थे जिनसे कृष्णा ने मदद मांगी थी हालांकि दूर होने की वजह से वो लोग पहुंच नहीं पाए थे। इसके अलावा पेमेंट वाले मामले पर भी अली ने कृष्णा की ही साइड ली है।