|

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा की हो रही है शुरुआत, श्रद्धालु ये चीजें जरूर रखें अपने पास

मरनाथ यात्रा 2024 जून के आखिरी हफ्ते से शुरू हो जाएगी, जिसके रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल सोमवार से शुरू हो चुके हैं. हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए तैयार हैं.

अब इंतजार बस थोड़े दिन का ही बचा है. श्राइन बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा इस साल 29 जून 2024 से शुरू होकर 19 अगस्त तक खत्म होगी.

फॉलो करें ये गाइडलाइन

बता दें कि अमरनाथ यात्रा के दौरान कुछ जरूरी गाइडलाइन सरकार की तरफ से जारी की गई है, जिसमें 13 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते. यात्रा में जाने से पहले आप अपने कुछ जरूरी दस्तावेज ले जा सकते हैं, जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, वोटर आईडी आदि.

हेल्थ सर्टिफिकेट है जरूरी

इसके अलावा सभी यात्रियों को अपने साथ हेल्थ सर्टिफिकेट रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए यात्रियों को किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टर और मेडिकल इंस्टीट्यूट से हेल्थ सर्टिफिकेट जारी करवाना होगा. हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाते समय अवधि का ध्यान रखें क्योंकि इस साल की यात्रा के लिए इसी साल 8 अप्रैल के बाद बना हुआ हेल्थ सर्टिफिकेट ही मान्य रहेगा.

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

यात्रा में शामिल होने के लिए आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए एक व्यक्ति की रजिस्ट्रेशन फीस 250 रुपए रखी गई है. इसके अलावा पंजीकरण के लिए आपको अपनी एक तस्वीर, ग्रुप लीडर का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स अपने साथ ले जानी होगी. जो श्रद्धालु यात्रा में नहीं जा सकते वह घर बैठे अमरनाथ बाबा के दर्शन कर सकते हैं, आप अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट या ऐप पर दर्शन कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑफलाइन पंजीकरण

ऑफलाइन पंजीकरण कराने के लिए आप देश की पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यस बैंक आदि शाखाओं में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप अमरनाथ श्राइन बोर्ड की jksasb.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *