गजब! फर्जी IAS बन महिला सिपाही को फंसाया, शादी भी की… ऐसे खुल गई पोल

प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने आप को UPSC में चयनित बताकर एक महिला कांस्टेबल से शादी कर ली. जब इसका खुलासा हुआ तो पुलिस से शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस छानबीन में आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गोंडा का रहने वाला है. महिला सिपाही ने मधेगंज कोतवाली में आरोप लगाया है कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने आप को यूपीएससी 2023 में चयनित बताया. उसने धोखाधड़ी कर उससे शादी की. महिला सिपाही का आरोप है कि आरोपी उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देता है.

UPSC में चयनित बता कर ली महिला सिपाही से शादी

आरोपी युवक का नाम विजय सिंह है. वह गोंडा जिले के मुकुंदपुर थाना उमरी बेगमगंज का रहने वाला है. विजय सिंह ने यूपी पुलिस में तैनात महिला सिपाही को झूठ बोलकर उससे बीते दिसंबर माह में शादी कर ली. विजय ने शादी से पहले महिला सिपाही को बताया था कि उसका यूपीएससी 2023 में चयन हुआ है. इस वर्ष उसका इंटरव्यू होना है. महिला सिपाही आरोपी के जालसाजी में फंस गई. उसने विजय सिंह से शादी कर ली.

जांच की तो निकला फर्जी मामला

शादी के बाद महिला सिपाही को उस पर शक हुआ. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जांच की गई तो मामला फर्जी निकला. पीड़ित महिला सिपाही ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस जांच में भी पीड़िता का आरोप सही पाया गया. पुलिस ने आरोपी विजय सिंह को रामलीला खदरा मैदान से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी विजय सिंह की अपराध कुंडली खंगाली तो उस पर पूर्व में गोंडा जिले में कई मुकदमे दर्ज पाए गए.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने महिला सिपाही की शिकायत पर विजय सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि मदेयगंज थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसक नाम विजय सिंह है. वह गोंडा का रहने वाला है. उसके खिलाफ महिला कांस्टेबल द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमें धोखाधड़ी करते हुए अपने आप को यूपीएससी के लिए चयनित बताया गया. इसी जालसाजी के चलते उसने महिला सिपाही से शादी कर प्रताड़ित किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *