दो भाइयों की कमाल की जोड़ी; नौकरी छोड़ मुंबई में शुरू किया कपड़ों का अपना ब्रांड

कई लोगों के खून में कारोबार होता है. वे नौकरी में सहज नहीं होते. वे अपनी मेहनत का लोहा दुनिया को मनवाना चाहते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है मुंबई के दो भाइयों की. इन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर कारोबार की दुनिया में कदम रखा. रक्सर (Raxar) नाम से अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड शुरू किया ताकि मुंबई के लोग कम कीमत में अच्छी गुणवत्ता वाले कपड़े पहन सकें. इन दोनों भाइयों के नाम गालिब सैयद और अली सैयद हैं. ये सैयद बंधु सूती शर्ट, जींस खुद बनाते हैं. पिछले 11 सालों से वह अपने ब्रांड की प्रसिद्धि पूरे देश में फैलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

सैयद बंधुओं की घाटकोपर पश्चिम में मेट्रो स्टेशन के सामने, भाऊ की वड़ा पाव दुकान के बगल में नेशनल नाम से एक दुकान है. जहां वे ग्राहकों को बेहद किफायती दाम पर कपड़े बेचते हैं. वे थोक और रिटेल में भी कपड़े बेचते हैं. इतना ही नहीं उनके पास पूरे मुंबई में मुफ्त होम डिलीवरी भी उपलब्ध है. इस बीच उनकी दुकान में सिर्फ जींस या शर्ट ही नहीं बल्कि लड़कियों के लिए हर तरह की कुर्ती, ड्रेस, प्लाजो सेट, कुर्ती-सलवार सेट उपलब्ध हैं.

2 शर्ट 800 रुपये में

दुकान में एक शर्ट 500 रुपये में और 2 शर्ट 800 रुपये में बेची जाती है. साथ ही जींस की कीमत 900 रुपये से शुरू होती है. प्रिंटेड शर्ट पर भी ऑफर है. 1000 रुपए में 4 शर्ट, 500 रुपए में 2 शर्ट. इतना ही नहीं लड़कियों की कुर्तियों पर भी ऑफर है. 1000 रुपये में 5 कुर्तियां, अगर आप कुर्ती-शलवार सेट खरीदना चाहती हैं तो 1000 रुपये में 4 सेट मिलेंगे. इसके अलावा 3 सिल्क नाइटी 200 रुपये में उपलब्ध हैं, जबकि 2 नाइटी कॉटन में 300 रुपये में उपलब्ध हैं.

क्या मुंबई में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना वाकई मुश्किल है? ऐसा सवाल इन दोनों भाइयों की जिद को देखकर जरूर पूछा जाता है. जब मुंबई में मशहूर ब्रांडों के कपड़े हों तो उस प्रतियोगिता में भाग लेना और अपनी मेहनत को परखना वाकई जोखिम भरा था. कहने की जरूरत नहीं है कि सैयद भाई-बहनों ने सिर्फ अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत पर विश्वास किया और शून्य से शुरुआत की और आज वे निश्चित रूप से सफलता की राह पर हैं. इसलिए यदि दृढ़ संकल्प, दृढ़ता और कड़ी मेहनत करने की इच्छा हो तो कोई भी एक अच्छा उद्यमी बन सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *