गजब! 170 रुपये की पेस्ट्री पर लगा 121 रुपये का टैक्स, बिल देखकर दंग रह गए लोग

देश में अब ऑनलाइन सामान मंगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। देश के बड़े शहरों में ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं ऑनलाइन खाना करीब 50 फीसदी तक महंगा है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पेस्ट्री मंगाने का एक बिल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस 170 रुपये की पेस्ट्री को ऑनलाइन मंगाने पर कस्टमर को यह 297 रुपये की पड़ी है। इस पेस्ट्री पर कस्टमर ने करीब 121 रुपये का टैक्स दिया है। लोगों का कहना है कि कई फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म तेजी से खाना पहुंचाने का वादा करते हैं। यह अब काफी सुविधाजनक हो गया है। लेकिन, इसके लिए लोगों को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन घर पर खाना मंगवाना और खाना करीब 50 फीसदी तक महंगा होता है।

सोशल मीडिया पर पाइनएप्पल पेस्ट्री का बिल चर्चा में बना हुआ है। लिंक्डइन के एक यूजर्स राजेश सावने ने फूड डिलीवरी बिल की सिसीप्ट शेयर की है। इस रिसीप्ट से पता चलता है कि उन्होंने दो पाइनएप्पल पेस्ट्री ऑनलाइन ऑर्डर की थीं। ये दो पेर्स्टी 170 रुपये की थीं। लेकिन इसपर लगे टैक्स को देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल 170 रुपये की पेस्ट्री पर कस्टमर को 32.55 रुपये का टैक्स देना पड़ा है। इसपर 39 रुपये का पैकेजिंग चार्ज और 50 रुपये का डिलीवरी शुल्क लगाया गया है। इस तरह से कुल मिलाकर 170 रुपये के आइटम पर डिलीवरी चार्ज को मिलाकर 121.55 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लगाया गया है।

फूड डिलीवरी सस्ती नहीं

इस बिल पर लिंक्डइन यूजर्स का कहना है कि भारत में फूड डिलीवरी अब सस्ती नहीं रही है। होम डिलीवरी करवाना करीब 50 फीसदी ज्यादा महंगा हो गया है। ज़ोमैटो ने इस साल की शुरुआत में भोजन वितरण के लिए उपयोगकर्ताओं से लिए जाने वाले प्लेटफ़ॉर्म शुल्क में बढ़ोतरी की थी। कंपनी के प्रमुख बाजारों में इसे पहले के 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया। यह 33 फीसदी की बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू हो गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *