Amazon Bazar की होगी शुरुआत, यहां मिलेगा 600 रुपये से सस्ता सामान
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में एक अलग सेक्शन लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम ‘बाजार’ होगा इसमें कम कीमत वाले फैशन- लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट्स मिलेंगे. ऐसे में लोकल ब्रांड, ट्रेंडी फैशन और लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट खरीदने वालों के लिए ये बढ़िया प्लेस साबित होगा. इसमें कस्टमर्स से कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. अमेजन अपने प्लेटफॉर्म पर हर कस्टमर को शॉपिंग में बढ़िया एक्सपीरियंस मिले इसका पूरा ध्यान रखता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजार प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स की कीमत 600 रुपये से कम होगी. बिना किसी परेशानी के और जीरो रेफरल के डिलीवरी सर्विस मिलेगी.
अमेजन बाजार
ये प्लान लाखों कस्टमर्स तक अपनी पहुंच बनाएगा. बिना किसी परेशानी के फ्री डिलीवरी भी ऑफर की जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन अपने नए बाजार सेक्शन में सेलर्स की भर्ती कर रहा है और उन्हें कपड़े, घड़ियां, जूते, गहने और सामान जैसे लोकल ब्रांड के प्रोडक्ट्स को लिस्टेड करने के लिए बढ़ावा दे रहा है, जिनकी कीमत 600 रुपये से कम है.
मीशो के लिए खड़ी होगी मुसीबत
वैसे देखा जाए तो लोकल ब्रांड और सस्ते में ज्यादा सामान आपको मीशो पर मिलता है. मीशो पर आपको हर चीज का सस्ता वर्जन मिल जाता है. ये कीमत नॉर्मली दूसरे प्लेटफॉर्म्स की तुलना में काफी सस्ती होती है. लेकिन अब ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनियों में से एक अमेजन भी 600 रुपये से कम में फैशन और लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट्स बेचेगी. वैसे तो अमेजन पर ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं जो 600 रुपये से कम में मिल रहे हैं, लेकिन इस सर्विस के बाद कस्टमर्स को और भी ज्यादा ऑप्शन्स मिल सकेंगे.
अमेजन डिस्काउंट
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर अभी लगभग सभी टॉप ब्रांड के प्रोडक्ट्स मिलते हैं. प्लेटफॉर्म अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए प्रोडक्ट्स पर बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कई डिस्काउंट भी ऑफर करता है. इस पर ब्रांडेड कपड़े, किचन अप्लायंसेस, डिजिटल प्रोडक्ट्स आदि सब मिलता है. यही नहीं प्लेटफॉर्म अपने कस्टमर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
कंपनी के बाजार स्टार्ट करने के बाद लोकल ब्रांड को अपना सामान बेचने का मौका मिलेगा, इसके अलावा जिन लोगों को बजट में शॉपिंग करना पसंद है उन्हें भी फायदा हो सकेगा.