अयोध्या में अंबानी परिवार ने राम मंदिर के लिए खोला खजाना, जानिए कितना दिया दान
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोमवार को अंबानी परिवार (Ambani family) भी पहुंचा था। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका, अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपने पति आनंद पीरामल के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मुकेश अंबानी अपने मोबाइल पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरा लाइव देख रहे थे। अंबानी परिवार ने इस दौरान अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया है।
अंबानी परिवार ने दिया 2.51 करोड़ का दान
अंबानी परिवार ने एक बयान में कहा, ‘मुकेश अंबानी ने अपनी फैमिली के सदस्यों के साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया है। अयोध्या में राम मंदिर का पवित्र प्रयास गहरा सांस्कृतिक महत्व रखता है।’ मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा था, ‘आज भगवान राम आ रहे हैं, 22 जनवरी को पूरे देश के लिए राम दीवाली है।’ वहीं, नीता अंबानी ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया था।