10 दिन के अंदर ही अंबाती रायडू ने राजनीति को कहा अलविदा, जानें क्रिकेटर ने क्या कहा?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने महज 10 दिन के अंदर ही राजनीति छोड़ दी है। रायडू ने पिछले महीने ही YSRCP पार्टी को ज्वाइन किया था, लेकिन कुछ दिनों में ही राजनीति से उनका मोह भंग हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
आंबती रायडू ने आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था। इसके बाद ही क्रिकेटर ने राजनीति से जुड़ने का फैसला लिया था। रायुडू पिछले महीने 28 दिसंबर को युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी यानि वाईएसआरसीपी से जुड़ गए थे। लेकिन शनिवार को सुबह रायुडू ने राजनीति से ब्रेक और पार्टी को छोड़ने की घोषणा की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ये सभी को सूचित करना है कि मैंने वाईएसआरसीपी पार्टी छोड़ने और कुछ समय के लिए राजनीति से बाहर रहने का फैसला लिया है। आगे की कार्रवाई के बारे में सही समय पर बताया जाएगा।

अंबाती रायुडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में ही YSRCP पार्टी को ज्वाइन किया था। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नारायण स्वामी समेत अन्य हस्तियां भी मौजूद थीं। हालांकि, रायुडू को  पार्टी रास नहीं आई और पूरे 9 दिनों बाद उन्होंने राजनीति ही छोड़ दी है। इस बीच सीएसके के पूर्व खिलाड़ी ने पार्टी छोड़ने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *