राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच इस मलयालम एक्ट्रेस ने याद दिलाई संविधान की प्रस्तावना, कमेंट बॉक्स में ‘जय श्री राम’ की बाढ़ आ गई
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा देश 22 जनवरी को साक्षी बना. इस खास मौके पर तमाम बड़े दिग्गज कलाकारों ने अयोध्या शिरकत की. इस बीच एक मलयालम एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल हो रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. कॉमेंट सेक्शन में यूजर्स ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं.
22 जनवरी को पूरा देश अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बना. लेकिन, वो लोग जो वहां मौजूद रहे वो खुद को बेहद खुशनसीब मानते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ना तो राम मंदिर के सपोर्ट में दिखे ना ही इसके खिलाफ. ऐसे में एक मलयालम एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया कि वो लोगों के निशाने पर आ गईं. यही नहीं, उनकी पोस्ट को पढ़ने के बाद कॉमेंट सेक्शन में ‘जय श्री राम’ की बाढ़ आ गई.
जिस मलयालम एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो हैं पार्वती थिरुवोथु. पार्वती थिरुवोथु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर संविधान की प्रस्तावना शेयर की है. जहां एक ओर देश और दुनिया में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम दिखी, वहीं इस एक्ट्रेस ने लोगों को संविधान की प्रस्तावना याद दिलाई. उन्होंने अपनी पोस्ट में ‘संप्रभु समाजवादी धर्मनिर्पेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य’ पर ज्यादा जोर दिया है.
यूजर्स ने किए ऐसे ऐसे कॉमेंट्स
पोस्ट को शेयर करते हुए पार्वती थिरुवोथु ने कैप्शन में लिखा है ‘हमारा भारत’. हालांकि, अपनी पोस्ट में उन्होंने कहीं भी राम मंदिर या श्रीराम का नाम नहीं लिया है. लेकिन, रामभक्त इस पोस्ट पर निशाना साध रहे हैं और उनके कॉमेंट से लग रहा है कि ये पोस्ट उन्होंने राम मंदिर पर ले ली है. अब एक्ट्रेस को उनकी पोस्ट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. कॉमेंट बॉक्स में लोग लगातार जय श्री राम लिख रहे हैं.
केरल सरकार ने किया संशोधन
एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा है ‘धर्म राजनीतिक नहीं होना चाहिए; न ही राजनीति धार्मिक होनी चाहिए.’ वहीं, एक अन्य ने लिखा ‘राम मंदिर आस्था का प्रतीक है ये संविधान के खिलाफ नहीं है.’ हालांकि, कुछ लोग एक्ट्रेस के सपोर्ट में भी उतरे हैं. वहीं, हाल ही में केरल सरकार ने स्कूली किताबों में संशोधन कर भारतीय संविधान की प्रस्तावना को उसमें शामिल किया है. कुछ लोग इस पोस्ट को उस एंगल से भी जोड़ रहे हैं.