मारुति के दबदबे के बीच इन 3 कारों ने बिक्री में लहराया परचम, डिजायर और अर्टिगा को धूल चटा टॉप–10 में बनाई जगह

मारुति के दबदबे के बीच इन 3 कारों ने बिक्री में लहराया परचम, डिजायर और अर्टिगा को धूल चटा टॉप–10 में बनाई जगह

पिछले साल यानी 2023 के दिसंबर महीने में हुई कार बिक्री का आंकड़ा सामने आ गया है। हमेशा की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों ने बिक्री में बाजी मारी है। अगर दिसंबर, 2023 में 10 सबसे अधिक बिकने वाली कारों की बात करें तो इसमें 7 पर मारुति सुजुकी का कब्जा है। अकेले मारुति की बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) ने दिसंबर महीने में सबसे अधिक 2,034,69 यूनिट्स कार की बिक्री करके लिस्ट में टॉप पर रही। हालांकि, इसी बीच 3 कारें ऐसी भी हैं जिसने ताबड़तोड़ बिक्री करके मारुति सुजुकी के दबदबे के बीच टॉप–10 में अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं इन 3 कारों के बारे में विस्तार से।

1.Tata Nexon
दिसंबर, 2023 की कार बिक्री में पांचवें नंबर पर टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग रही टाटा नेक्सन (Tata Nexon) शामिल है। टाटा नेक्सन ने इस दौरान कुल 1,70,311 यूनिट्स कार की बिक्री की।

2. Hyundai Creta
कार बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हुंडई क्रेटा रही। हुंडई क्रेटा कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही है। हुंडई की इस मिड–साइज SUV ने दिसंबर, 2023 में कुल 1,57,311 यूनिट्स कार की बिक्री की।

3. Tata Punch
भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग टाटा पंच ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। पिछले साल के दिसंबर महीने की कार बिक्री में टाटा पंच आठवें नंबर पर रही। टाटा पंच ने इस दौरान कुल 1,50,182 यूनिट्स कार की बिक्री की।

पहले 4 स्थानों पर रहा मारुति सुजुकी का कब्जा
दूसरी ओर अगर इस लिस्ट में मारुति सुजुकी की बात करें तो पहले नंबर पर कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। इस लिस्ट में 2,01,302 यूनिट्स कार बिक्री के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरे नंबर पर रही। इस लिस्ट में 1,93,988 यूनिट्स कार बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर मारुति बलेनो रही। जबकि चौथे नंबर पर 1,70,588 यूनिट्स कार बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ब्रेजा रही।

अंतिम दो पायदान पर भी रहा मारुति का कब्जा
दूसरी ओर इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी की डिजायर रही। मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने दिसंबर, 2023 के दौरान कुल 1,57,522 यूनिट्स कार की बिक्री की। इसके अलावा, इस लिस्ट में अंतिम दो पायदान पर भी मारुति सुजुकी का कब्जा रहा। इस लिस्ट में 9वें नंबर पर 1,36,010 यूनिट्स कार की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ईको रही। जबकि 10वें नंबर पर 1,29,967 यूनिट्स कार बिक्री के साथ मारुति सुजुकी अर्टिगा रही।

 

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *