मालदीव विवाद के बीच, हंगामे से बेखबर बिपाशा बसु ने पति करण संग मनाया बर्थडे
बिपाशा बसु बीते दिनों मालदीव में पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी संग अपना 45वां बर्थडे मना रही थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी बर्थडे की फोटोज सोशल मीडिया पर इस कदर ट्रोल की जाएंगी.
बिपाशा बसु ने कल 7 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन मनाया और बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्रेटीज की तरह ही उन्होंने भी मालदीव में वेकेशन मना अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
इस दौरान एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं और फोटोज के माध्यम से उन्होंने फैंस संग अपने ड्रीम वेकेशन की झलक भी साझा की. इन फोटोज में एक्ट्रेस पति करण और बेटी देवी को बाहों में भर उनपर खूब प्यार लुटाते दिखीं.
इन फोटोज को शेयर करते हुए बिपाशा बसु लिखती हैं, ‘मुझे सिर्फ और सिर्फ प्यार का एहसास हो रहा है. मैं आप सबके प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से शुक्रगुजार हूं. मैं एक लकी गर्ल हूं’.
करण सिंह ग्रोवर ने भी बिपाशा बसु की एक फोटो शेयर कर उनके लिए जन्मदिन के मौके पर एक प्यार भरा मैसेज लिखा है. वह लिखते हैं, ‘हैप्पी बर्थडे माई स्वीट लिटिल बेबी, तुम्हारी सबसे प्यारी मुस्कान है और तुम मेरी जिंदगी की रोशनी हो….हैप्पी बर्थडे मंकी’.