अमिताभ बच्चन से हो गई थी बड़ी भूल, नहीं तो 1990 में कर लेते बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, चमक उठी थी अनिल कपूर की किस्मत

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्मों के लोग दीवाने हैं और आज भी लोगों को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है. उम्र के साथ-साथ अमिताभ की पॉपुलैरिटी भी बढ़ती गई. वह पिछले 5 दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और लगातार अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं.अमिताभ से जुड़ी आज जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं, उससे जरूर उनके चाहने वाले थोड़े मायूस हो जाएंगे. दरअसल, ये बात साल 1990 की है, जब अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘आज का अर्जुन’ से बड़े पर्दे पर छा गए थे.

उनकी यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद तो आई ही थी, साथ ही साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की थी और साल 1990 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, लेकिन उस साल अमिताभ से एक बड़ी भूल भी हो गई थी, अगर अमिताभ से वो गलती न हुई होती तो वह 1990 में बॉक्स ऑफिस के बादशाह होते.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1990 में आई अनिल कपूर की बेहतरीन फिल्म ‘किशन कन्हैया’ उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, और इस फिल्म के लिए अनिल कपूर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन से कांटेक्ट किया था, लेकिन अमिताभ किसी वजह से इस फिल्म को करने से इनकार दिए थे. अमिताभ के ऑफर ठुकराने के बाद, मेकर्स ‘किशन कन्हैया’ के लिए अनिल कपूर से मिले और उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गए थे.अगर अमिताभ इस फिल्म को कर लिए होते तो 1990 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पर भी उनका ही राज होता और वह उस साल बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनकर उभरते.वहीं, उस साल अनिल कपूर को बड़ा फायदा हुआ था, कैसे? तो चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल, उस साल अनिल कपूर की दो फिल्में 1990 की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट शामिल हो गई थी. एक तो ‘किशन कन्हैया’ थी ही तीसरे नंबर पर, वहीं 10वें नंबर पर भी अनिल कपूर का ही कब्जा था. उनकी फिल्म ‘घर हो तो ऐसा’ 1990 की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *