AI टेक्नोलॉजी और फेस मैपिंग से नाखुश अमिताभ बच्चन, ये गलत है
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. हालांकि उन्होंने अपने एक बयान में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी के प्रति अपनी निराशा जताई है.
बता दें कि हाल ही में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की वजह से कई सितारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. रश्मिका मंदाना, नोरा फतेही, काजोल जैसे कई एक्ट्रेस AI के जरिए बने डीपफेक का शिकार हो गईं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. बाद फैंस को पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये सभी तस्वीरें और वीडियो फेक थे. अब गंभीर समस्या को लेकर अमिताभ बच्चन ने लीगल एक्शन लेने की डिमांड की थी. अब उन्होंने इस मामले में अपना विचार रखा और इसे समाज के लिए घातक बताया.
AI और फेस मैपिंग जैसे टेक्नोलॉजी पर बातें की
अमिताभ बच्चन हाल ही में सिंबोसिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने AI और फेस मैपिंग जैसे टेक्नोलॉजी पर बातें की. उन्होंने कहा है, सिर्फ चिप ही नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग में कई बड़े बदलाव हुए हैं, लेकिन दुख इस बात का है कि इनवैंटिड टेक्नोलॉजी की लाइफ 2-3 महीने से ज्यादा नहीं होती और इससे भी बड़ी चिंता की बात AI है. अब हम सब फेस मैपिंग के शिकार हो रहे हैं. हमारे पूरे शरीर में चेहरा बदलकर उसका कभी भी जगह इस्तेमाल किया जा रहा है.