नशे की लत में छात्र! ड्रग सप्लाई में 2 महीने पहले भी आया था एमिटी यूनिवर्सिटी का नाम

ड्रग माफिया दिल्ली-एनसीआर में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अपना निशाना बना रहे हैं. शनिवार को थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी और नोएडा-दिल्ली स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के स्टूडेंट्स और अन्य को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित पांच को अरेस्ट किया है. आरोपियों के पास से देशी एवं विदेशी ड्रग बड़ी मात्रा में मिले हैं. ऐसा नहीं है कि एमिटी यूनिवर्सिटी के पास ड्रग सप्लाई के गिरोह का भंडाफोड़ की यह पहली घटना है. इसके पहले भी एमिटी यूनिवर्सिटीमें ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था.

दो महीने पहले नवबंर महीने में भी पुलिस ने पुलिस ने एक ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया था. ड्रग आपूर्ति में शामिल होने के आरोप में एमिटी यूनिवर्सिटी के चार छात्रों सहित नौ लोगों को अरेस्ट किया था. पुलिस ने उनके पास से 30 लाख रुपये के ड्रग भी जब्त किए थे.

पुलिस उपायुक्त (नोएडा) हरिश चंदर बताते हैं कि पिछले मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की थी. आरोपियों से पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीष मिश्रा एवं एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में सेक्टर 126 पुलिस थाने की एक टीम इस मामले में लगातार नजर रखी हुई थी.

नवंबर में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस को मिली सुराग

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि नोएडा पुलिस को लगातार खुफिया सूत्रों से जानकारी मिल रही थी कि नोएडा की यूनिवर्सिटी और उसके आसपास के सेक्टर के पीजी में रहने वाले छात्रों को फिर से ड्रग की जाल में फंसाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट किया है. उनके पास से भारी मात्रा में गांजा, हशीश सहित ड्रग मिले हैं. पुलिस को इन आरोपियों के पास से मोबाइल चैट भी बरामद हुए हैं, जिनसे छात्रों की पहचान भी हुई है, जो ड्रग के शिकार हैं. उन्होंने कहा कि एक राइडर भी अरेस्ट हुआ है. एक और आरोपी की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उसकी भी गिफ्तारी होगी.

बता दें कि नवंबर महीने में कुछ छात्र पुलिस गश्त के दौरान खुले में गांजा पीते हुए पाये गये थे. पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से गांजा बरामद हुए थे. उन्हें उनके कमरे में ले जाया गया जहां से कथित तौर पर शिलांग से भारी मात्रा में गांजा और सिंथेटिक ड्रग बरामद किया गया था. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को पांच और आरापियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है.

आरोपियों के पास से मिले थे 30 लाख के ड्रग

पुलिस ने 15.1 किलोग्राम गांजा, 30 ग्राम कोकीन, 20 ग्राम एमडीएमए, 150 ग्राम हशीश, 65 ग्राम मूल कैलिफ़ोर्नियाई गांजा, एक एसयूवी और मोबाइल फोन बरामद किए था. इनकी कुल कीमत 30 लाख रुपये से अधिक थी.

उस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी ताइवान से भारत में कैलिफोर्नियाई गांजा मंगवाता था, जहां उसकी पत्नी काम करती थी, जबकि दूसरा आरोपी राजस्थान से गांजा मंगवाता था, जबकि अन्य सार्थियों ऑर्डर लेने का काम सौंपा गया था. वह बाइक टैक्सी चालक के रूप में छोटे पैकेटों में प्रतिबंधित सामग्री पहुंचाया करता था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *