आम्रपाली : अचानक गायब हो गए 10000 खरीदार, खोजे भी नहीं मिल रहे, NBCC हतप्रभ
आम्रपाली प्रोजेक्ट के होम बायर्स के लिए अबतक की सबसे बड़ी खबर आई है. आम्रपाली प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (NBBC) ने कहा है कि उसने 16000 फ्लैट बनाकर तैयार कर दिया है.
इन 16 हजार फ्लैट्स में से 6000 फ्लैट्स होम बायर्स को हैंडओवर भी कर दिया गया है. जबकि, 10000 फ्लैट्स अभी तक हैंडओवर नहीं हो सका है. अब एनबीसीसी हैरान है कि आखिर तैयार फ्लैट लेने क्यों नहीं कोई आ ऱहा है? एनबीसीसी के चेयरमैन के. पी. महादेवास्वामी न्यूज 18 हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आम्रपाली होम बायर्स से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया है. आइए जानते हैं यह प्रोजेक्ट कब पूरा होगा और कितने फ्लैट अभी और बिकेंगे?
एनबीसीसी के चेयरमैन के पी महादेवास्वामी कहते हैं, आम्रपाली प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. एनबीसीसी को यह प्रोजेक्ट साल 2019 में कोविड टाइम में मिला था. मैं आपको बता दूं कि इसमें सरकार की तरफ से कोई फंडिंग नहीं मिली है. यह एक प्राइवेट प्रोजेक्ट था, जिसमें पैसा कई जगह डाइवर्ट हो गए थे. एनबीसीसी को एक आंकड़ा दिया गया था, जिसमें यह था कि इतना पैसा आएगा और इतना जाएगा. एनबीसीसी के पास 3700 करोड़ रुपये आने थे, लेकिन सिर्फ 2200 करोड़ रुपये ही आए.’