आम्रपाली दुबे और निरहुआ की केमेस्ट्री ने यूट्यूब पर मचाया गदर, शिल्पी राज के गाने ने काटी कामयाबी की ‘फसल’

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया गाना भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुचर्चित फिल्म ‘फसल’ से रिलीज किया गया है. जिसके बोल हैं ‘बलमु के हिपिया’. इस भोजपुरी फिल्म के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं. गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

गाने ने इंटनेट पर रिलीज के साथ ही गदर मचा दिया है और लोगों को यह गाना काफी पसंद भी आ रहा है. वैसे भी दर्शक निरहुआ और आम्रपाली के गानों को देखना और सुनना खूब पसंद करते है. इस भोजपुरी गाने को भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. (भोजपुरी गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें)

आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट

भोजपुरी गाने ‘बलमु के हिपिया’ की शुरुआत में दोनों फिल्म देख रहे होते हैं और निरहुआ उठकर घर चले आते हैं और आम्रपाली भी उनके पीछे पीछे चली आती हैं इसके बाद आम्रपाली दुबे अपने पति निरहुआ से कहती है कि उड़ेला फर फर बहे पुरवइया…राजा जी के हिपिया हीराउआ से हैपी लागे है. गाने में जहां दोनों एक समय देहाती लुक में नजर आते हैं तो वही दूसरे ही सीन में दोनों एक दम मॉर्डन अवतार में दिखाई देते हैं दोनों को के ऊपर देसी से लेकर वेस्टर्न लुक जंच रहा है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *