Amul से Borosil तक, पेरिस ओलंपिक में जलवा बिखेरेंगी ये भारतीय कंपनियां
‘ब्रांड इंडिया’ की धमक अब दुनिया में दिख रही है. हाल में जब अमेरिका में टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप हुआ तो कई इंडियन कंपनियों ने अपनी ब्रांडिंग के लिए सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि वहां के खेल के मैदान और दूसरी टीम की जर्सी को भी चुना. अब इसी धमक को दिखाने भारतीय कंपनियां पेरिस ओलंपिक पहुंच रही हैं. इसमें अमूल से लेकर खेतान, बोरोसिल जैसी कंपनियों की लंबी फेहरिस्त है.
पेरिस ओलंपिक के लिए दर्जनभर से ज्यादा भारतीय कंपनियों और ब्रांड्स ने स्पॉन्सरशिप और पार्टनरशिप डील साइन की है. इसके पीछे कंपनियों की एक और स्ट्रैटजी है कि वह अपने आपको सिर्फ क्रिकेट से एसोसिएट होने की इमेज से भी बचाने की कोशिश करती हैं.
अमूल से अडानी तक का जलवा
अमूल, रेडिको खेतान, प्यूमा, ड्रीम स्पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और अडानी ग्रुप ऐसे ब्रांड नाम है जो पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट दल और खिलाड़ियों के स्पॉन्सर पार्टनर हैं. ईटी की एक खबर के मुताबिक रेडिको खेतान के एमडी अभिषेक खेतान का कहना है कि पेरिस ओलंपिक में पर्यटकों के लिए एक ‘इंडिया हाउस’ बनाया गया है. वह ऑफिशियल स्पिरिट्स पार्टनर बनकर वहां शिरकत कर रहे हैं. खेल की दुनिया अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है.
रिलायंस फाउंडेशन ने बनाया ‘इंडिया हाउस’
नीता अंबानी की चेयरमैनशिप वाले रिलायंस फाउंडेशन ने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर पेरिस में ‘इंडिया हाउस’ बनाया है. यह एक कल्चरल सेंटर है, जहां भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखेगी. इतना ही नहीं दुनिया भर से पेरिस पहुंचने वाले पर्यटकों के सामने भारत को एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर दिखाने की कोशिश भी ‘इंडिया हाउस’ में की गई है.
दिखेंगे ये भारतीय ब्रांड भी
इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में आदित्य बिड़ला ग्रुप, बोरोसिल, हर्बालाइफ, आईनॉक्स लीजर, यस बैंक और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन जैसे कई और इंडियन ब्रांड भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे.
भारतीय ओलंपिक संघ ने पेरिस ओलंपिक की स्पॉन्सरशिप से करीब 50 करोड़ रुपए का रेवेन्यू कमाया है. ये टोक्यो ओलंपिक के वक्त स्पॉन्सरशिप से आए रेवेन्यू का करीब दोगुना है. जैसे भारतीय ओलंपिक एथलीट्स की जर्सी पर जेएसडब्ल्यू का लोगो दिखेगा. वहीं प्यूमा सभी एथलीट के जूतों और अन्य गियर पर दिखेगा.
वहीं ग्लोबल लेवल पर ओलंपिक के स्पॉन्सर कोकाकोला, ओमेगा और सैमसंग भी भारतीय एथलीट के साथ अलग से इंडिया स्पेसिफिक डील करने जा रहे हैं.