4000 की कुल्हाड़ी.. ताऊ पर सवार हुआ खेती का भूत, दाम सुनकर उड़े होश
हरियाणा के एक गांव में रहने वाले ताऊ इन दिनों न्यूजीलैंड गए हुए हैं और वहां से उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. वायरल ताऊ के नाम से मशहूर इस शख्स का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खेती-बाड़ी के सामान खरीदने के लिए दुकान पहुंचे हुए हैं.
हालांकि यहां इन सामानों के दाम सुनकर उनके होश ही उड़ गए. हरियाणा के यह वारयल ताऊ इस वीडियो में खेती-बाड़ी के सामानों के दाम बताते हुए कहते हैं, ‘न्यूजीलैंड में कुदाल का दाम 2000 रुपये, कुल्हाड़ी 4000 रुपये, धुरमुस- 5000 रुपये, खेत का बाड़- खड्डा खोद 5800, हथौड़ा-2700, टोंगली-2700 रुपये, सीढ़ी-30, 000 रुपये में मिलती है.’
हरियाणवी ताऊ का यह वीडियो भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर मोनी नैन नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘मामा का मैथ तेज है, पूरी कैल्कुलेशन कर रहे हैं.’ वहीं सैयद सलमान रिजवी कहते हैं, ‘अरे ताऊ मुझे भी बुला ले.’ अंकित सिंह लिखते हैं कि ताऊ ये सामान उधार में ले लो और वहां बाद में चुकाना मत…
यह ताऊ अपने गांव में खुद भी खेती बाड़ी किया करते थे और सब्जियां उगाते थे. ऐसे में इन सामानों के दाम भी वे बड़ी हैरानी से बताते दिख रहे हैं. इन्हीं ताऊ का पिछले दिनों भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह सब्जियों के दाम बताते दिख रहे थे. ताऊ को न्यूजीलैंड के बाजार में घीया 500 रुपये किलो, करेले की कीमत 650 रुपये, गाजर 150 रुपये किलो तो वहीं एक गोभी की कीमत 250 रुपये थी.