Analysis : सपा का गढ़ भेदने के लिए BJP का दांव किस पर? क्या इलाहाबाद से कटेगा रीता बहुगुणा का पत्ता

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की तारीखों का ऐलान जल्द होना है. उससे पहले तमाम पार्टियां उम्मीदवार चुनने में लग गई है. कुछ राज्यों में INDIA अलायंस के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर डील भी हो गई है. हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस बीच NDTV अपने खास शो ‘खबर पक्की है’ के तहत आपको ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर यूपी की इलाहाबाद और मैनपुरी सीट, मध्य प्रदेश की जबलपुर सीट और नॉर्थ मुंबई सीट का हाल बता रहा है. जानें, समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी सीट को भेदने के लिए बीजेपी किस पर दांव लगाएगी? नॉर्थ मुंबई से किसे मौका मिलेगा?

इलाहाबाद सीट (उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर की बड़ी अहमियत है. ये पहले इलाहाबाद कहलाता था. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री, मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी और फ़िराक़ गोरखपुरी इलाहाबाद से ही हैं. निराला और हरिवंश राय बच्चन जैसे नामी कवि सभी इलाहाबाद से आए हैं.

इलाहाबाद की सीट के बारे में बात करें, तो यहां से लालबहादुर शास्त्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा जीत चुके हैं. इस वक्त बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी यहां की सांसद हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने समाजवादी पार्टी के राजेंद्र सिंह पटेल को हराया था. इलाहाबाद सीट में कुल 8,89,056 वोट पड़े थे. रीता बहुगुणा जोशी को 4,94,454 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के राजेंद्रसिंह पटेल को 3,10,179 वोट मिले.

इसबार इलाहाबाद में किसपर दांव लगाएगी बीजेपी?

इस बार इलाहाबाद से बीजेपी किसे टिकट देगी? इसपर अटकलें तेज़ हैं. यहां से टिकट पाने वालों में सबसे पहला नाम नंद गोपाल गुप्ता नंदी का चल रहा है. नंदी यूपी के कैबिनेट मंत्री हैं और इस सीट से बीजेपी के प्रबल दावेदार हैं. उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी का नाम भी इसी सीट से चर्चा में हैं, जो इस समय प्रयागराज की मेयर हैं. बीजेपी की ओर से तीसरा नाम यहां की मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का है, जो उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री भी हैं. रीता बहुगुणा उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इनके पिता हेमवती नंदन बहुगुणा राज्य के मुख्यमंत्री थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *