रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भावुक हुए आनंद महिंद्रा, वायरल हो रहा पोस्ट, बोले- कोई फर्क नहीं पड़ता कि…

अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग बहुत उत्साहित हैं. हर तरफ जय सिया राम की गूंज है. फिर चाहे वो सोशल मीडिया हो या फिर घर, गली, मोहल्ला हर तरफ राम नाम ही सुनाई दे रहा है.

सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर राम को लेकर अपनी भक्ति भावना ज़ाहिर कर रहे हैं. ऐसे में उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर न करें, भला ये कैसे हो सकता है. आनंद महिंद्रा जो कि हर विषय और हर मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय लोगों के साथ शेयर करते हैं. भगवान राम को लेकर भी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. भगवान को “धर्म से परे एक व्यक्ति” के रूप में संदर्भित करते हुए, महिंद्रा ने कहा, “उनके तीर बुराई और अन्याय पर लक्षित हैं.”

22 जनवरी को एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में, महिंद्रा ने भगवान राम की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, “आज, ‘राम’ शब्द विश्व का है.” पोस्ट के साथ उन्होंने आगे लिखा- “कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी की आस्था क्या है, हम सभी एक ऐसे प्राणी की अवधारणा के प्रति आकर्षित हैं जो सम्मान के साथ और मजबूत मूल्यों के साथ जीने के लिए समर्पित है. ‘राम राज्य’ की स्थिति – आदर्श शासन – सभी समाजों के लिए एक आकांक्षा है.”

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *