अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में धूम मचाएगा बॉलीवुड, इंटरनेशनल स्टार्स भी होंगे शामिल

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारियां चल रही हैं. इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर बीते कुछ वक्त से काफी बज बना हुआ है. कुछ वक्त पहले ही दोनों की धूमधाम से सगाई हुई थी. उसके बाद प्री-वेडिंग का कार्ड सामने आ गया. ये ग्रैंड फंक्शन गुजरात के जामनगर में होने वाला है. जो 1,2 और 3 मार्च को आयोजित होगा. अब इस सेलिब्रेशन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ गई हैं. हाल ही में पता लगा है कि, प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड की पॉपुलर स्टार रिहाना परफॉर्म करने वाली हैं.

कुछ वक्त पहले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट प्री-वेंडिग कार्ड भी काफी वायरल हुआ था. हालांकि, इस फंक्शन में बॉलीवुड के अलावा विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे. इसकी एक लिस्ट भी सामने आ गई है.

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना का परफॉर्मेंस

हाल ही में पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक, इस प्री-वेडिंग फंक्शन में सिंगर अरिजीत सिंह, हरिहरन और प्रीतम परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा हॉलीवुड स्टार रिहाना इस खास मौके पर परफॉर्म करने वाली हैं. जिनके साथ दुनियाभर में पॉपुलर इल्यूजनिस्ट डेविड ब्लेन भी परफॉर्म करते दिखाई देंगे. इनके अलावा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का भी इस सेलिब्रेशन में परफॉर्मेंस होगा.

दरअसल ये प्री-वेडिंग फंक्शन अंबानी परिवार के जामनगर वाले घर में होगा. जहां इन सितारों के परफॉर्मेंस के अलावा डांस, विजुअल आर्ट, कार्निवल फन और स्पेशल सरप्राइज परफॉर्मेंस भी होने वाले हैं. इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारे भी मौजूद रहेंगे.

ये बॉलीवुड सितारे धूम मचाएंगे

हाल ही में टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट सामने आई. इसके मुताबिक, बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार भी शामिल लेंगे. इस अलावा बॉलीवुड की तीन पॉपुलर जोड़ियां भी हिस्सा लेने वाली हैं. जिसमें दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और कटरीना कैफ-विक्की कौशल शामिल हैं.

इसके अलावा फिल्ममेकर करण जौहर, सैफ अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर समेत कई सितारे इस फंक्शन में शामिल होंगे. वहीं बच्चन परिवार भी इस खास मौके पर पहुंचेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *