Anant-Radhika Sangeet: सलमान से दीपिका और रणबीर से आलिया तक, इन सितारों ने लूटी महफिल, रणवीर के डांस ने जमाया रंग
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी के चर्चे देश से लेकर विदेश तक हो रहे हैं. जल्द ही अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले होने वाले सभी फंक्शन शुरू हो चुके हैं. बीती रात अंबानी परिवार ने इस जोड़ी का संगीत होस्ट किया था, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारों से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. सोशल मीडिया पर इस बड़े संगीत सेरेमनी की कई सारी वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी समेत क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों को साफ-साफ देखा जा सकता है. सभी सितारों ने इस शाम को खूब इंजॉय किया. 6 जुलाई को अपने जन्मदिन से पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, रणवीर सिंह को सलमान खान की फिल्म नो एंट्री के गाने ‘इश्क दी गली विच’ पर परफॉर्म करते हुए देखा गया.
रणवीर ने अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से फंक्शन में मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण के लुक ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. दीपिका जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने ब्लू कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी कैरी की, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं. वीडियो में दीपिका का बेबी बंप भी साफ-साफ देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
A post shared by dia (@ltwt2497)
एक वीडियो में सलमान खान पर सारा फोकस देखा जा सकता है. सुपरस्टार जाते हैं और अनंत से मिलते हैं, अनंत भी खड़े होकर भाईजान का वेलकम करते हैं. दोनों साथ बैठकर फंक्शन इंजॉय करते हैं. आलिया और रणबीर ने भी एक साथ इस फंक्शन में शिरकत की. दोनों ने मैचिंग आउटफिट्स कैरी किए थे. एक क्लिप में, जान्हवी कपूर को सिद्धार्थ मल्होत्रा को गले लगाते हुए देखा जा सकता है, जब वह उनसे और कियारा आडवाणी से मिलती हैं.