Anant-Radhika Wedding Guest List: आज 7 जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे अनंत-राधिका, गेस्ट लिस्ट में टोनी ब्लेयर से किम कार्दशियन तक शामिल
एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ 7 जन्मों के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में उनकी शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसी के साथ बॉलीवुड-हॉलीवुड के सितारे, दुनिया के कई बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन का मुंबई पहुंचना जारी है. चलिए देखते हैं कि अनंत-राधिका का आशीर्वाद देने वालों की गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी न्यौता दिया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि दोनों बड़े नेता मुंबई पहुंच रहे हैं या नहीं. जबकि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन और मशहूर सेलिब्रिटी किम कार्दशियन मुंबई पहुंच चुकी हैं. जबकि गेस्ट लिस्ट में इन लोगों के नाम भी शामिल हैं.
अनंत अंबानी की शादी की गेस्ट लिस्ट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ हान जोंग-ही और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी मुंबई पहुंच चुके हैं. वहीं उनकी गेस्ट लिस्ट में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हैं.
वहीं अगर बॉलीवुड सितारों की बात करें शाहरुख खान के अलावा आमिर खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, विकी कौशल, शाहिद कपूर, अलिया भट्ट और रनबीर कपूर भी अनंत और राधिका की शादी में पहुंच रहे हैं. वहीं खेल जगत से डेविड बेकेहम और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी भी इस शादी की शान बढ़ाने वाले हैं.
9:30 बजे है फेरों का मुहूर्त
अनंत अंबानी की शादी का पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है. उनकी बारात दोपहर 3 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचेगी. इसके बाद गेस्ट को साफा बंधाई की रस्म पूरी की जाएगी. जबकि अनंत और राधिका मर्चेंट की वरमाला का वक्त 8 बजे का तय हुआ है और 7 फेरों का मुहूर्त रात 9:30 बजे का निकला है.