आंद्रे एडम्स बने न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच, पूर्व क्रिकेटर का विवादों से रहा है नाता

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी कोचिंग में बदलाव किया है और पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। आंद्रे को पाकिस्तान के खिलाफ घर पर खेले जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए गेंदबाजी कोच बनाया गया है। 48 साल का ये खिलाड़ी हेड कोच गैरी स्टेड की ग्रुप का हिस्सा बनेगा जिसमें न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची भी हैं।
बता दें कि, एडम्स ने न्यूजीलैंड के लिए 42 वनडे, 4 टी20 और एक टेस्ट खेला है। इस खिलाड़ी का करियर महज 5 साल लंबा है। इंग्लिश काउंटी में नॉटिघमशर, हैंपशर और एसेक्स के लिए भी वह खेल चुके हैं। लेकिन साल 2007 में उन्होंने इस खेल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। इसके बाद एडम्स ने गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली और ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक साइड न्यू साउथ वेल्स का हिस्सा बने। साथ ही इस खिलाड़ी को मिचेल स्टार्क और लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी करवाने के लिए भी जाना जाता है।
 विवादों से घिरा रहा करियर
हालांकि, इन सब के बावजूद एडम्स का करियर विवादों में घिरा हुआ है। इसमें सबसे बड़ा विवाद उस वक्त सामने आया था जब 2006-07 में ऑकलैंड के लिए डोमेस्टिक में 32 विकेट लेने के बाद उन्होंने एक बल्लेबाज का सिर पकड़कर घुमा दिया था। एडम्स ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के बल्लेबाज बेवन ग्रिग्स का हेलमेट पकड़कर उनका सिर घुमा दिया था। इसके बाद उनपर एक महीने का बैन लगाया गया था। लेकिन बाद में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज केलिए वापस टीम में लिया गया। हालांकि, वो वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए और साल 2007 में उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवा दिया।
वहीं हाल ही में एडम्स को न्यूजीलैंड महिला टीम का गेदंबाजी कोच बनाया गया था। ऐसे में उनकी जगह शेन जर्गनसन लेंगे जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड टीम की गेदंबाजी कोच के पद से हट चुके हैं। इसके अलावा टी20 सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच क्रिस डोनाल्डसन और साइमन इन्ले ब्रेक लेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *