एंड्रॉयड यूजर्स सावधान! हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन, बचने के लिए करें यह काम

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एंड्रॉयड वर्जन 14 समेत पुराने वर्जन में कई कमजोरियों को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. इस सरकारी एजेंसी ने हाल ही में एक Vulnerability Note (CIVN-2024-0008) जारी किया है.

इसमें बताया गया है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई कमजोरियां हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं और आपके फोन पर पूरा नियंत्रण पा सकते हैं.

CERT-In के चेतावनी नोट में एंड्रॉइड इकोसिस्टम के विभिन्न मुख्य घटकों में खामियां सामने आई हैं. इसमें फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट और विभिन्न निर्माताओं के हार्डवेयर कंपोनेंट शामिल हैं. नोट में लिखा है की ‘ये कमजोरियां एंड्रॉयड में फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, आर्म कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, यूनिसोक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में खामियों के कारण मौजूद हैं.’

आपको क्या खतरा है?

CERT-In के मुताबिक ये कमजोरियां एक बड़ा खतरा हैं, क्योंकि अगर हमलावरों ने इसका फायदा उठाया तो वे कई तरह के नुकसान पहुंचा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इससे क्या नुकसान हो सकता है.

संवेदनशील जानकारी चोरी करना

हमलावर आपके पासवर्ड, कॉन्टैक्ट्स, ईमेल, फोटो, फाइनेंशियल डाटा और आपके फोन में मौजूद अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं.

फोन पर नियंत्रण पाना

हैकर्स आपके फोन पर पूरी तरह से कब्जा कर सकते हैं, मैलिसियस ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं. आपकी गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं. यहां तक कि आपके फोन का इस्तेमाल करके दूसरों को परेशान कर सकते हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *