Angry Young Men: लौट रहे 22 ब्लॉकबस्टर देने वाले सलीम-जावेद, इस दिन रिलीज होगी सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’

‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘यादों की बारात’ और ‘डॉन’ जैसी कितनी ही फिल्में हैं, जिन्हें सलीम-जावेद की जोड़ी बड़े पर्दे पर लाई. इस जोड़ी ने इंडियन सिनेमा की पूरी तकदीर ही बदलकर रख दी. 1971 से 1987 के बीच दोनों ने लगभग 24 फिल्मों में साथ काम किया. यह इस इंडस्ट्री का एक गोल्डन पीरियड था. सिनेमा प्रेमियों के लिए वो खास वक्त था, जब उन्हें सिनेमाई जादू को जीने का मौका मिला. हाल ही में डॉक्यूसीरीज Angry Young Men का ट्रेलर आया. इसे प्राइम वीडियो पर लाया जाएगा. 2 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर में कई सुपरस्टार्स नजर आते हैं. वो कहानी बताते हैं, जिसे अबतक महज सुना गया था पर अब उसे पूरी दुनिया एक्सपीरियंस करेगी. इस दौरान सलमान खान कहते दिखते कि- अगर किसी को मारना है न तो काम से मारो, इन्होंने यही किया जिंदगी में काम से ही मारा.
जब-जब इंडियन सिनेमा के इतिहास को याद किया जाएगा, तब-तब कई सुपरस्टार्स का नाम लिया जाएगा. और हर बार सलीम-जावेद की उस जोड़ी की बात भी होगी, जिनके बिना इंडियन सिनेमा पूरा हो ही नहीं सकता था. दोनों की एक अलग दुनिया थी, जो अपने-अपने सपने लिए आए. पर एक वक्त ऐसा आया कि साथ मिले और तब इंडियन सिनेमा में वो क्रांति आई, जिसकी आज बातें होती हैं. जिसे देश ही नहीं, विदेशों में भी याद किया जाता है. उस काम की तारीफ होती है और सालों-साल होती भी रहेगी.

इंडियन सिनेमा को बदलने वाले सलीम-जावेद की कहानी
सलीम खान और जावेद अख्तर ने साथ में लगभग 24 फिल्में कीं, जिसमें से 22 पिक्चर ब्लॉकबस्टर रहीं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, न ही बाद में. इस क्लिप में एक छोटा सा हिस्सा आमिर खान का भी है. जहां वो बोलते हैं कि- आज के टाइम पर आप मुझे कोई राइटर दिखा दीजिए, जिसके नाम पर लोग अंदर आए. यह कहानी सिर्फ पॉजिटिव नहीं होगी, काफी कुछ ऐसा भी बताया जाएगा. जिसके बारे में अब तक लोग नहीं जानते थे. यह उस वक्त की हॉटेस्ट राइटिंग जोड़ी थी, लेकिन एक दिन अचानक दोनों ने कह दिया कि अब वो साथ नहीं हैं.
सलीम-जावेद के अलग होने की खबर ने इंडस्ट्री के लोगों को हैरान कर दिया था. यह सिनेमा के नजरिए से कुछ ऐसा था, जिसे सोचा भी नहीं जा सकता. वीडियो में सलीम खान कहते हैं कि हमने ये कभी सोचा नहीं था कि पार्टनरशिप में काम करेंगे. इस दौरान अरबाज खान पिता के आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं. वहीं जावेद ने बताया कि, वो मेरे बड़े भाई की तरह थे. साथ काम करते-करते दोनों एक वक्त बाद पार्टनर भी बन गए. क्लिप का एंड होता है अमिताभ बच्चन से, जो इनकी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो कहते हैं कि, दोनों जब साथ हैं तो यह एक डिफरेंट स्टोरी है.
इस डॉक्यूसीरीज को Namrata Rao ने डायरेक्ट किया है. 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर सीरीज आ रही है. जबकि इसे सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस क्लिप को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों क कहना है कि- अगर सलीम जावेद फिल्म की स्टोरी लिख रहे हैं, तो मानो यह ब्लॉकबस्टर है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *