‘खलनायक’ बनना चाहते थे अनिल कपूर, गंजा होने को थे तैयार, इस वजह से संजय दत्त को मिला रोल

बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर्स में से एक सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ (1993), अपने आप में एक कल्ट-क्लासिक है. संजय दत्त ने इस फिल्म का लीड किरदार इस तरह निभाया कि इसका टाइटल हमेशा के लिए उनके नाम के साथ जुड़ गया.

और इस फिल्म से जनता के फेवरेट ‘संजू बाबा’ के करियर को एक नया बूस्ट मिला था.

डायरेक्टर सुभाष घई ने अब इस फिल्म से जुड़ा एक बहुत दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि अनिल कपूर ‘खलनायक’ में लीड रोल निभाना चाहते थे. और इस रोल को निभाने के लिए उनकी दीवानगी ही अलग लेवल की थी. मगर घई चाहते थे कि इस किरदार को संजय दत्त ही निभाएं. उन्होंने बताया कि अनिल इस फिल्म में काम करने के लिए किस कदर तैयार बैठे थे लेकिन इसके बावजूद दत्त को ही क्यों चुना गया.

घई का फेवरेट होने के बावजूद अनिल नहीं बन सके ‘खलनायक’

80 के दशक में सुभाष घई ने बैक टू बैक, तीन फिल्मों में अनिल कपूर के साथ काम किया था. ‘मेरी जंग’ ‘कर्मा’ और ‘राम लखन’ में अनिल कपूर, घई के हीरो रह चुके थे. एएनआई से बात करते हुए घई ने बताया कि उस समय का हर स्टार ‘खलनायक’ में लीड रोल निभाना चाहता था, जो आखिरकार संजय दत्त ने निभाया.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *