Animal ने बॉबी देओल का पूरा गेम सेट कर दिया, अगले 2 सालों में भौकाल काटने वाले हैं!
साल 1995. बॉबी देओल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. पिक्चर थी- बरसात. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पर भी खूब पैसों की बारिश हुई. लेकिन ये ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका. कुछ ही सालों में फ्लॉप का सिलसिला शुरू हुआ. जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. भाई सनी भी भौकाल काट रहे थे, पिता भी डिमांड में थे. पर बॉबी देओल के करियर का फूल खिल नहीं पाया, कई बार अलग-अलग मेकर्स आए. पैसा लगा और डूबता चला गया. लेकिन साल 2023 के आखिरी महीने में एक पिक्चर आई. दिन था- 1 दिसंबर. टीजर देखने के बाद काफी हद तक बॉबी का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोलने लगा था. पर फिल्म आई और वो हुआ जिसका इंतजार 28 सालों से उन्हें और पूरे देओल परिवार को था. अबरार के 15 मिनट के रोल ने बॉबी देओल के लिए आने वाले कई सालों तक का गेम सेट कर दिया है.
साल की शुरुआत से ही बॉबी देओल ने गर्दा उड़ाना चालू कर दिया है. अपनी साउथ डेब्यू फिल्म में जो खतरनाक खेल बॉबी देओल खेलते दिख रहे हैं, उसकी 4 बवाली झलक दिख चुकी हैं. लेकिन ये तो बस शुरुआत है. अगले 2 सालों में ऐसा कुछ होने वाला है, जो अबतक शायद आपको पता भी न हो. तो चलिए शुरू करते हैं.
# कंगुवा: अब फिल्म का टीजर आ गया है, तो शुरुआत इसी से करनी चाहिए. जैसे ही 51 सेकंड का क्लिप आया तो ‘300’ वाली वाइब आ गई. ये एक पैन-इंडिया फिल्म बताई जा रही है. जिसे दुनियाभर में 10 भाषाओं में लाया जाएगा. इसे 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. VFX का इतना तगड़ा काम है, जिसे देखकर मजा आ जाएगा. फिल्म में सूर्या के अपोज़िट विलेन के किरदार में बॉबी देओल हैं. उधिरन के टीजर में चार फ्रेम देखने को मिले. जो बवाली थे. वो फिल्म में सूर्या को टक्कर देने वाले हैं. इसे पिक्चर से बॉबी देओल का साउथ इंडस्ट्री में भविष्य तय होगा. वहीं बॉलीवुड में भी. दरअसल ‘कंगुवा’ को सिवा ने डायरेक्ट किया है.
# एनबीके 109: ‘एनिमल’ के बाद बॉबी देओल का करियर सच में सेट हो गया है. ‘कंगुवा’ में खलनायक की भूमिका निभाने के बाद वो बॉबी नंदामुरी बालाकृष्णा की अगली फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म को ‘एनबीके 109’ कहकर बुलाया जा रहा है. इसका टाइटल अबतक फाइनल नहीं हुआ है. इस फिल्म को रविंद्र बॉबी डायरेक्ट कर रहे हैं. ऐसा पता लगा है कि, इसमें बॉबी देओल का काफी अहम किरदार होने वाला है. खबरें मिली हैं कि, ये इसी साल रिलीज की जाएगी.
# आर्यन खान की स्टारडम: बॉबी देओल और आर्यन खान का नाम बीते कई दिनों से चर्चा में है. वजह है उनकी डायरेक्टोरियल सीरीज ‘स्टारडम’. ऐसा पता लगा है कि, इस सीरीज में बॉबी का अहम रोल होने वाला है. जो किसी सुपर फैंसी किरदार में दिख सकते हैं. इसमें उनका रोल काफी हटकर होगा. यानी ऐसा जो पहले कभी न दिखा हो. उनके कैरेक्ट का नाम भी काफी यूनिक होने की बातें सामने आ रही है. पर अब भी फैन्स को बॉबी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.